• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. rahul gandhi attacks modi government on railway
Last Modified: रविवार, 21 अप्रैल 2024 (15:50 IST)

राहुल गांधी बोले, मोदी राज में रेल का सफर बना सजा

rahul gandhi
Rahul Gandhi news in hindi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार रेलवे को अयोग्य साबित करना चाहती है ताकि उसे इसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके। उन्होंने लोगों से आम आदमी की सवारी को बचाने के लिए मोदी सरकार को हटाने का अनुरोध किया। उन्होंने दावा किया कि रेल का सफर सजा बन गया है।
राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधने के लिए ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें लोग ट्रेन के शौचालयों में और फर्श पर बैठकर यात्रा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नरेन्द्र मोदी के राज में ‘रेल का सफर’ सजा बन गया है। आम आदमी की ट्रेनों से जनरल डिब्बे कम कर सिर्फ ‘एलीट ट्रेनों’ का प्रचार कर रही मोदी सरकार में हर वर्ग का यात्री प्रताड़ित हो रहा है।
 
उन्होंने दावा किया कि लोग ‘कन्फर्म’ टिकट लेकर भी अपनी सीट पर चैन से बैठ नहीं पा रहे, आम आदमी जमीन पर और शौचालय में छिपकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
 
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपनी नीतियों से रेल को कमजोर कर ‘अयोग्य’ साबित करना चाहती है ताकि उसे अपने मित्रों को बेचने का बहाना मिल सके। अगर आम आदमी की सवारी को बचाना है तो रेलवे को बर्बाद करने में जुटी मोदी सरकार को हटाना होगा।
Edited by : Nrapendra Gupta  
ये भी पढ़ें
राजस्थान में गरजे PM मोदी, बोले- कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया