Lok Sabha results 2024 : UP में दंगे भड़का सकते हैं सपा कार्यकर्ता, BJP ने EC से की शिकायत
Lok Sabha results 2024 : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में चंद घंटे शेष हैं। इस बीच उत्तरप्रदेश में सियासी माहौल गर्मा गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी परिणामों के बाद माहौल को बिगाड़ सकती है। इस बीच डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्रों पर कुछ लोग बड़ी संख्या में पहुंचने की कोशिश करेंगे, इसके बारे में हमें पक्की खबर है।
ऐसे में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उत्तरप्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा। सपा पर मतगणना के दौरान अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष व मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर शामिल रहे।
डीजीपी ने कहा करेंगे कार्रवाई : लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भी पूरी तरह तैयार है। मतगणना की तैयारियों को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार के साथ प्रेसवार्ता की। डीजीपी ने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्रों पर कुछ लोग बड़ी संख्या में पहुंचने की कोशिश करेंगे, इसके बारे में हमें पक्की खबर है। ऐसे में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने कहा- हमारे पास नाम : प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारे पास ऐसे लोगों के नाम भी हैं, जिन्हें उचित समय पर सामने लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कुछ लोगों ने समस्या उत्पन्न करने की कोशिश की थी। इनपुट भाषा