• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. INDI alliance getting votes Khata, Khat, countrys good days will come Fatafat: Rahul Gandhi mocks Modi
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2024 (18:24 IST)

Video : 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी, आने वाले हैं देश के अच्छे दिन

राहुल गांधी बोले- INDIA को वोट मिल रहे हैं खटाखट खटाखट

Lok Sabha Elections 2024
  • पीएम मोदी को बताया नकली फकीर
  • आरक्षण और अग्निवीर योजना को लेकर कही बड़ी बात
  • भाजपा खत्म कर देगी संविधान
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि 4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी, Tata!  उन्होंने कहा कि 7 दिन बस और बचे हैं, जनता को ठगने वाले नकली फक़ीर के पास। राहुल गांधी ने कहा कि देश के सच्चे अच्छे दिन आने वाले हैं। इंडिया गठबंधन को खटाखट वोट मिल रहे हैं।
राहुल गांधी ने आरक्षण और अग्निवीर योजना को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक की सरकार बनी तो वे आरक्षण की 50 प्रतिशत की लिमिट को खत्म कर देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं हिन्दुस्तान के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन दिल से, जान से, खून से संविधान की रक्षा करेगा। हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे। मर जाएंगे, कट जाएंगे लेकिन संविधान को हम नहीं बदलने देंगे।
राहुल ने कहा कि भाजपा कहती है कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। वह आरक्षण को खत्म करना चाहती है। मैं उन्हें संदेश देना चाहता हूं कि आप संविधान को खत्म नहीं कर पायेंगे। उल्टा हम आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाकर ले जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि आज आरक्षण को 50 प्रतिशत तक की सीमा पर रखा गया है। इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में साफ लिखा है कि हमारी सरकार आएगी तो इस 50 प्रतिशत तक की सीमा को हम हटा देंगे और उसे 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा देंगे। जहां भी कांग्रेस की सरकार आई है, चाहे छत्तीसगढ़ हो, मध्य प्रदेश हो, हमने यह काम करके दिखाया है और पूरे हिंदुस्तान में हम यह काम करके दिखा देंगे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ इंडिया गठबंधन और संविधान है और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो इस संविधान को रद्द करना चाहते हैं। भाजपा के नेताओं ने खुलकर कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो हम संविधान को खत्म कर देंगे। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार नहीं आएगी। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024 : काउंटिग से पहले PM मोदी यहां लगाएंगे 24 घंटे का ध्यान