बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. PM Modi to go for meditation at Vivekananda Rock Memorial in Kanyakumari
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 28 मई 2024 (20:54 IST)

Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव प्रचार के बाद PM मोदी 2 दिन कहां रहेंगे ध्यान में लीन?

स्वामी विवेकानंद ने इसी स्थान पर लगाया था ध्यान

narendra modi in tamilnadu temples
Lok Sabha Elections 2024 :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 में भी ध्यान लगाने वाले हैं।   2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी केदारनाथ गए थे और वहीं उन्होंने रुद्र गुफा में ध्यान किया था। अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाएंगे। 
पीएम मोदी का ये कन्याकुमारी दौरा 30 मई से 1 जून तक का होगा। प्रधानमंत्री मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। ये मंडपम उसी स्थान पर बना है, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। 
1 जून को वोटिंग का सातवां चरण : 6 चरणों का मतदान हो चुका है। सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है। इस बार भाजपा 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में है। प्रधानमंत्री ने भी चुनावों के मद्देनजर धुआंधार प्रचार किया है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहुंच इन चुनावों के दौरान रखी। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में बोले राहुल गांधी- चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे