रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Farmers will show black flags to Narendra Modi during his visit to Punjab
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2024 (23:36 IST)

PM मोदी के पंजाब दौरे पर किसान उन्हें दिखाएंगे काले झंडे

भाजपा ने सांसद परनीत कौर को मैदान में उतारा

PM मोदी के पंजाब दौरे पर किसान उन्हें दिखाएंगे काले झंडे - Farmers will show black flags to Narendra Modi during his visit to Punjab
चंडीगढ़। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) चुनाव प्रचार के लिए जब पंजाब आएंगे तो किसान उन्हें काले झंडे (black flags) दिखाएंगे। इस संबंध में एक निर्णय लुधियाना जिले के जगरांव में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित एक रैली में लिया गया।

 
सांसद परनीत कौर को मैदान में उतारा : मोदी 23 मई को पटियाला में अपनी पहली रैली करके राज्य में अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। वे 24 मई को गुरदासपुर और जालंधर में भी रैलियों को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पटियाला संसदीय क्षेत्र से 4 बार की सांसद परनीत कौर को मैदान में उतारा है। भाजपा ने सुशील रिंकू को जालंधर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि गुरदासपुर सीट पर पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को मैदान में उतारा है।

 
जगरांव में मंगलवार को रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजेवाल ने कहा कि हमने आज फैसला किया है कि जब मोदी पंजाब आएंगे तो हम काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। राजेवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही किसान भाजपा नेताओं का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की नीतियां कॉर्पोरेट समर्थक हैं। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta