गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Congress changed 2 tickets in Rajasthan, CP Joshi from Bhilwara
Last Updated : शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (23:36 IST)

कांग्रेस ने राजस्थान में 2 टिकट बदले, भीलवाड़ा से सीपी जोशी

कांग्रेस ने राजस्थान में 2 टिकट बदले, भीलवाड़ा से सीपी जोशी - Congress changed 2 tickets in Rajasthan, CP Joshi from Bhilwara
Congress changed 2 tickets in Rajasthan: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 5 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें 2 उम्मीदवार राजस्थान के हैं, जबकि तीन प्रत्याशी कर्नाटक के हैं। राजस्थान में जिन 2 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, वहां पहले से पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। 
 
राजसमंद से दामोदर : नई सूची के मुताबिक कांग्रेस ने भीलवाड़ा से पार्टी के बड़े नेता सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि पहले इस सीट पर डॉ. दामोदर गुर्जर के नाम की घोषणा की गई। इसी तरह डॉ. दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा के स्थान पर रामसमंद लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है। पहले इस सीट पर सुदर्शन रावत के नाम की घोषणा की गई थी। 
Congress List
इसी तरह कर्नाटक में बेल्लारी से ई तुकाराम, चामराजनगर से सुनील बोस और चिक्कबल्लापुर से रक्षा रमेश को उम्मीदवार बनाया गया है। 
 
भीलवाड़ा में आसान नहीं राह : राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके सीपी जोशी के लिए भीलवाड़ा में राह बहुत ही मुश्किल है क्योंकि पिछले चुनाव में सुभाष चंद्र बहेरिया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 6 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। 

अब तक 22 उम्मीदवार घोषित : कांग्रेस ने अब तक 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है और दो सीटें गठबंधन के तहत छोड़ी है। कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सीकर लोकसभा सीट माकपा और नागौर लोकसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी हैं।
 
वहीं बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। सीकर लोकसभा सीट से माकपा के अमरा राम और नागौर लोकसभा सीट पर आरएलपी के हनुमान बेनीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
 
पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव : राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों - गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
 
दूसरे चरण में 13 सीटों पर चुनाव : वहीं दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीट टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
 
इसके अलावा, बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बागीदौरा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा। यह सीट कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। मालवीय बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। (वेबदुनिया/भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala