लोकसभा चुनाव 2019 : हरियाणा में आप और जजपा मिलकर लड़ेंगे 10 सीटों पर चुनाव
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए शुक्रवार को गठबंधन करने की घोषणा की। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पौत्र दुष्यंत चौटाला ने पिछले वर्ष राज्य की मुख्य विपक्षी आईएनएलडी में शक्ति संघर्ष के बाद जजपा बनाई है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि जजपा 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे अगले 2-3 दिनों में 7 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर निर्णय करेंगे।
चौटाला ने कहा कि झाडू (आप का चुनाव चिह्न) और चप्पल (जजपा का चुनाव चिह्न) बाधाओं को दूर करेंगे और विजयी बनेंगे और साथ मिलकर वे भाजपा और कांग्रेस को हराएंगे। अरविंद केजरीवाल ने आप, जजपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का प्रस्ताव दिया था लेकिन कांग्रेस ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया। (भाषा)