शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Amit Shah says, BJP win in Loksabha election in very essential
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (08:26 IST)

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत देश के लिए भी बेहद जरूरी: अमित शाह

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत देश के लिए भी बेहद जरूरी: अमित शाह - Amit Shah says, BJP win in Loksabha election in very essential
बेंगलुरु। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत न केवल पार्टी बल्कि देश के लिए भी बेहद जरूरी है क्योंकि कांग्रेस का 55 सालों का शासन भी देश की रक्षा नहीं कर सका।
 
देवनहल्ली के निकट भाजपा के ‘शक्ति केंद्र प्रमुख’ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश में 1970 से ही घुसपैठ हो रहा था लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'हम जब सत्ता में आए तो हम एनआरसी लेकर आए। कांग्रेस, जद (एस), वामपंथी पार्टियां, ममता और राहुल बाबा घुसपैठियों को भगाना नहीं चाहते थे। ये सभी घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में देखते हैं। लेकिन हमारे लिए, वह वोट बैंक नहीं हैं, देश के लिए खतरा हैं।' उन्होंने लोगों से 2019 में भाजपा नीत सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि वह पांच साल में प्रत्येक घुसपैठिए की पहचान करेंगे और उन्हें खदेड़ देंगे।
 
उन्होंने महागठबंधन को अपवित्र गठबंधन बताते हुए कहा कि इस गठबंधन के पास न तो कोई नीति और न ही नैतिकता है। कोई नहीं जानता कि उनका प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन है। यहां तक कि देवगौड़ा जी भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। उनकी कोई विचारधारा या नीति नहीं है।
 
शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी को यह भी नहीं पता कि आलू धरती के नीचे उगता है या धरती के ऊपर या फिर फैक्ट्री में। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान पर बढ़ा दबाव, पुलवामा हमले के बाद संयुक्त राष्‍ट्र भी भारत के साथ