कौन से ग्रह बनाते हैं फिल्मों में कलाकार, जानिए कुंडली से
क्या आपकी किस्मत में है बॉलीवुड का ग्लैमर, जानिए योग
* बॉलीवुड में किस्मत आजमाने से पहले जानें अपनी कुंडली
-
आचार्य डॉ. संजय कई बार जातक किसी एक ही दिशा में अपना भविष्य संवारने के लिए अत्यधिक प्रयत्न करते हैं लेकिन असफल रहते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि वे अपनी जन्मकुंडली में स्थित योग-संयोग के बारे में नहीं जानते हैं। आइए जानें, जातक की जन्मकुंडली में ऐसे कौन से योग होते हैं, जिनके आधार पर जातक मनोरंजन के क्षेत्र में सफल होता है। जन्मकुंडली का हर भाव महत्वपूर्ण होता है। सभी की अपनी विशेषता होती है। ज्योतिष शास्त्र में जन्मकुंडली के दशम भाव से व्यवसाय/आजीविका का आंकलन किया जाता है।
कुंडली के योग से जानें क्या आप बनेंगे कलाकार...