दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अलग टाइम जोन और सूरज उगने और अस्त होने का समय अलग अलग होने की वजह से रोजे का समय एक जैसा नहीं होता. चलिए जानते हैं कहां कितना लंबा रोजा होता है।