सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. कोरोना के कारण अब शादी का इंतजार करो ना!
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (07:54 IST)

कोरोना के कारण अब शादी का इंतजार करो ना!

Corona virus | कोरोना के कारण अब शादी का इंतजार करो ना!
रिपोर्ट अपूर्वा अग्रवाल
 
कोरोना ने न केवल लोगों को घरों में बंद कर दिया है, बल्कि नई जिंदगी की ओर कदम बढ़ा रहे जोड़ों की जिंदगियों को भी थाम दिया है। कोरोना के आतंक के चलते कई शादियां टल गई हैं तो कुछ लोग शादी करके भी अब तक मिल नहीं पाए हैं।
पिछले 8 साल से जबलपुर की जूही शर्मा और एकांश अग्रवाल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 8 साल के अपने इस रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद दोनों ने इस साल 26 अप्रैल को शादी करने का फैसला किया। शादी के कार्ड छप गए, वैन्यू बुक हो गया, जयपुर से बैंड तय हुआ। आखिरी कुछ खरीदारी के लिए जब जूही इंदौर गईं, उसी वक्त लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वह वहीं फंस गईं। अब दोनों परिवारों के सामने शादी को टालने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा।
 
जूही पेशे से एक वेडिंग प्लानर हैं और वह अपनी शादी को खास बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती थीं। डीडब्ल्यू से बातचीत में जूही ने बताया कि मैं अपनी शादी को बहुत यादगार बनाना चाहती थी। मार्च में हमने दुबई जाकर सगाई की थी। कुछ ऐसी ही तैयारियां हम शादी के लिए कर रहे थे। हनीमून भी प्लान कर लिया था लेकिन अब सब पर पानी फिर गया। अपने आर्थिक नुकसान से ज्यादा जूही शादी की तारीख आगे बढ़ने से दुखी हैं।
जूही और एकांश को टालनी पड़ी शादी
 
कुछ ऐसी ही कहानी दिल्ली की गो-मैकेनिक कंपनी में काम करने वाले मोहम्मद आमिर की है। आमिर की शादी 29 मार्च को भोपाल की बुशरा खान से दिल्ली में होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा ने उनकी शादी को रोक दिया।
 
बुशरा के परिवार ने भोपाल में शादी से पहले एक प्रोग्राम किया था जिसमें तकरीबन 800 से हजार लोग शरीक हुए थे। आमिर के मुताबिक अब शादी कम से कम 6 महीने तक टालनी होगी। हालांकि बुशरा को भी यह डर सता रहा है कि जो लहंगे, सूट और ड्रेस उन्होंने अभी लिए हैं, उन्हें वे 6 महीने बाद फिट भी आएंगे या नहीं।
 
घरों में हाउसमेड का काम करने वाली 2 जुड़वां बहनें अस्मिता और अक्षिता भी अपनी शादी टलने से दुखी हैं। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रोहा गांव की अस्मिता ने बताया कि उनकी शादी फरवरी के अंत में तय हुई और मार्च में कार्ड छप गए, काफी कुछ राशन भी आ गया। दोनों बहनों की शादी एक ही दिन होनी थी और दोनों ने शादी से पहले प्रीवेडिंग फोटो शूट की तैयारियां कर ली थीं लेकिन अब सब टल गया है।
जुड़वां बहनों अस्मिता और अक्षिता की शादी भी टल गई है
 
मुश्किलें सिर्फ उनके लिए नहीं हैं जिनकी शादी टली है, बल्कि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो शादी के बाद कोरोना के चलते जुदा हो गए हैं। चेन्नई की योगिता मालपानी की शादी बनारस के आशीष कोठारी के साथ हुई थी। पेशे से ऑडिटर आशीष पिछले 4 साल से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रहते हैं। 29 जनवरी को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बाद आशीष 2 फरवरी को सिडनी चले गए।
 
योगिता ने डीडब्ल्यू को बताया कि शादी के वक्त से ही कोरोना वायरस की खबरें आने लगी थीं इसलिए हम जल्दी निकलने का प्लान कर रहे थे। लेकिन पहले मेरा टूरिस्ट वीजा कैंसल हो गया और फिर डिपेंडडेंट वीजा भी।
 
वीजा कैंसल होने के बाद आशीष ने 8 अप्रैल को भारत वापस आने का टिकट कटाया और दोनों ने 10 दिन की पूर्वोत्तर की यात्रा का प्लान किया। सारे टिकट और होटल बुक कर लिए गए। लेकिन अब तक न तो आशीष भारत आ पाए और न ही योगिता को कहीं से कुछ भी रिफंड आया।
 
साधारण ढंग से शादी करने पर विचार कर रहे हैं सरोज और अभिलाष
 
हालांकि इन मुश्किलभरे हालात में कुछ जोड़े ऐसे भी हैं, जो फिलहाल साधारण ढंग से शादी करने पर विचार कर रहे हैं। इंदौर में रहने वाली सरोज सिंह 23 मई को अपने बॉयफ्रेंड अभिलाष से शादी करने जा रही थीं। पिछले 2 साल से दोनों का प्लान था लेकिन इस लव मैरिज में कुछ न कुछ मुश्किलें आती रहीं और जब सब तय हुआ तो कोरोना ने रोड़ा अटका दिया। अब इनके सामने एक बार फिर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।
 
भारत में अप्रैल, मई और जून को शादियों का सीजन माना जाता है। ऐसे में कोरोना के कहर ने सबकी नई शुरुआत पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है।
ये भी पढ़ें
5जी का विरोध कर रहे लोगों ने फोन के टॉवर तोड़े, जलाए