• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Death toll from Corona virus in Indore reached 32
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अप्रैल 2020 (23:23 IST)

इंदौर में Corona virus से मृतकों का आंकड़ा 32 पर पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 300 पार

इंदौर में Corona virus से मृतकों का आंकड़ा 32 पर पहुंचा, संक्रमितों की संख्या 300 पार - Death toll from Corona virus in Indore reached 32
इंदौर। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग समेत 2 और व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत होने का खुलासा रविवार को हुआ। इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 तक पहुंच गई है। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 306 पर पहुंच गई है।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 70 वर्षीय और 65 वर्षीय दो पुरुषों की एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।
 
उन्होंने दोनों मरीजों की मौत की तारीख का हालांकि खुलासा नहीं किया। लेकिन बताया, दोनों मरीजों की मौत के बाद प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जड़िया ने यह भी बताया कि शहर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8 नए मरीज मिले। इनमें 16 वर्षीय लड़का और 80 वर्षीय वृद्धा शामिल हैं।
 
नए मामलों के बाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 298 से बढ़कर 306 पर पहुंच गई है। इनमें से 32 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। यानी फिलहाल शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 10.46 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि शहर में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है। इस बीच, शहर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में भर्ती तीन महिलाओं और चार पुरुषों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन मरीजों की लगातार दो बार कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
इसके साथ ही, शहर के अस्पतालों में इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 35 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।
ये भी पढ़ें
ग्रेटर नोएडा में Covid-19 के संदिग्ध रोगी ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की