रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. वियतनाम युद्ध से ज्यादा अमेरिकी कोरोना से मरे
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मई 2020 (07:35 IST)

वियतनाम युद्ध से ज्यादा अमेरिकी कोरोना से मरे

Corona virus | वियतनाम युद्ध से ज्यादा अमेरिकी कोरोना से मरे
कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में मरने वालों की संख्या वियतनाम युद्ध में मारे गए अमेरिकियों की संख्या को पार कर चुकी है। करीब 2 दशक चले युद्ध में 58,220 अमेरिकी लोगों की मौत हुई थी।
 
अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण हुई मौतों की संख्या वियतनाम युद्ध में मारे गए अमेरिकियों से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी की तालिका के मुताबिक अमेरिका में 58,233 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो गई है, वहीं वियतनाम युद्ध में 58,220 अमेरिकी मारे गए थे। वियतनाम युद्ध अमेरिका आज भी नहीं भूल पाया है और चीन से निकले वायरस ने उसे एक और दर्द दे दिया है।
पिछले 3 महीनों से अमेरिका को यह महामारी हर रोज एक नया जख्म दिए जा रही है। चीन के वुहान से निकले कोविड-19 के कारण अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मंगलवार को यह दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई। कोविड-19 के कारण मृतकों और संक्रमितों की संख्या में भी रोज बढ़ोतरी हो रही है।
अमेरिका में पिछले 18 दिनों में सामने आए संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। माना जाता है कि वास्तविक संख्या और अधिक हो सकती है। राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगाह करते हुए कहा कि प्रशिक्षित कर्मचारियों और सीमित टेस्ट उपकरणों की कमी के कारण संक्रमण के कई मामले रिकॉर्ड ही नहीं किए जाने की संभावना है।
अमेरिका के कुल मामलों में 30 फीसदी मामले न्यूयॉर्क में सामने आए हैं। अमेरिका में न्यूयॉर्क कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है। इसके बाद न्यूजर्सी, मैसाचुसेट्स, इलिनॉय, कैलीफोर्निया और पेंसिल्वेनिया जैसे राज्यों का नंबर आता है।
 
महामारी के कारण पाबंदियों की वजह से बेरोजगारों की संख्या भी देश में तेजी से बढ़ रही है। पिछले 5 हफ्तों में बेरोजगारी भत्ता लेने वालों की संख्या बढ़कर 2.65 करोड़ जा पहुंची है। ट्रंप प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि अप्रैल महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 16% को पार कर जाएगी।
 
व्हाइट हाउस में एक वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा है कि देश 'द ग्रेट डिप्रेशन' के बाद सबसे बड़ा झटका महसूस कर रहा है। लेकिन उन्होंने चौथी तिमाही में कोरोना वायरस के कमजोर पड़ने पर अर्थव्यवस्था में उछाल की प्रबल संभावना जताई है।
महामारी के कारण एक और चुनौती का सामना कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मंगलवार को एक आदेश पर दस्तखत किए जिसके मुताबिक देश में मीट प्रोसेसिंग प्लांट खुले रहेंगे ताकि देश में भोजन सप्लाई सुनिश्चित हो सके। कई अमेरिकी मीट प्रोसेंसिंग प्लांटों के कर्मचारियों में संक्रमण के बाद काम रोक दिया गया था, हालांकि संकट के समय में इसे जरूरी व्यवसाय में रखा गया है।
 
एए/सीके (रॉयटर्स)
ये भी पढ़ें
Corona के बीच उपचुनाव की तैयारी शुरू, सिंधिया के फोन से हाटपीपल्या में खलबली