शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Work will start in 35 states of America
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (14:47 IST)

अमेरिका के 35 राज्यों में शुरू होगा कामकाज, जारी की औपचारिक योजना

Corona virus
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार को आने वाले दिन बेहतर होने का आश्वासन देने के बाद अमेरिका के 50 में से कम से कम 35 राज्यों ने कामकाज दोबारा शुरू करने की औपचारिक योजना जारी कर दी है। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के कारण कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं। अमेरिका में वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले दो महीने में 61,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंसे ने कहा, मुझे बताया गया कि 35 राज्यों ने दोबारा कामकाज शुरू करने के लिए औपचारिक योजनाएं जारी कर दी हैं। इनमें से कई प्रशासन में यहां हमारी टीमों से भी परामर्श कर रहे हैं। हम उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।

'ओपनिंग अप अमेरिका अगेन' पर उद्योग के अधिकारियों के साथ व्हाइट हाउस गोलमेज सम्मेलन में ट्रंप ने कहा था, हम शोक व्यक्त करते हैं... मुझे यह कहना है कि हम अदृश्य दुश्मन के हाथ जान गंवाने वाले हर इंसान के लिए शोक व्यक्त करते हैं। अब हम खुश हैं कि यह दर्द और पीड़ा खत्म होने वाला है।

अमेरिका में कोविड-19 के 10 लाख से अधिक मामले हैं। ट्रंप ने देश में कोविड-19 से 60 हजार लोगों के मारे जाने की बात कही थी, लेकिन देश में मृतक संख्या 61,000 के पार हो गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चिदंबरम ने की मांग, नीरव, चोकसी और माल्या से कर्ज की वसूली के लिए कदम उठाए रिजर्व बैंक