रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Jharkhand will soon become Corona virus free state
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (12:54 IST)

झारखंड जल्द बनेगा Corona virus मुक्त राज्य : हेमंत सोरेन

झारखंड जल्द बनेगा Corona virus मुक्त राज्य : हेमंत सोरेन - Jharkhand will soon become Corona virus free state
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि राज्य में विगत 2 दिन में मात्र दो-दो कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जो बहुत राहत की बात है और इससे हमारा विश्वास दृढ़ हुआ है कि राज्य बहुत जल्द कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो जाएगा।

मुख्यमंत्री सोरेन ने ट्वीट कर कहा, हम सभी के लिए यह राहत की बात है कि दो दिनों से सिर्फ 2-2 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक ओर जांच की संख्या में इजाफा किया है, वहीं दूसरी ओर सखी मंडल की बहनों, पंचायती राज संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से सरकार गांव-गांव पहुंचकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त अभियान के तहत हम लॉकडाउन खुलने से पूर्व झारखंड के सभी गांवों तक पहुंचेंगे।उन्होंने कहा, देश के हर हिस्से से प्रत्येक झारखंड वासी को वापस लाकर उन्हें पूरी तरह पृथक-वास में रखने के बाद ही सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे चुनौतियां हैं, लेकिन झारखंड वासियों ने जिस तरह सरकार के प्रति अपना समर्थन दिखाया है, वह सराहनीय है। इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही भरोसा दिलाता हूं कि आपके समर्थन से झारखंड जल्द कोरोना वायरस मुक्त राज्य बनेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर में पुलिस ASI खरते की मौत, 6 दिन से भर्ती थे अस्पताल में