शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona infected person found in Maharajganj of UP
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (11:52 IST)

Corona मुक्त घोषित UP के महराजगंज में मिला एक संक्रमित

Corona Virus
महराजगंज (उप्र)। हाल ही में रोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 मुक्त घोषित किए गए महराजगंज जिले में दिल्ली से लौटे एक व्यक्ति को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।

जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने गुरुवार को बताया करीब 6 दिन पहले एक व्यक्ति दिल्ली से महराजगंज जिले के पनियरा स्थित रतनपुरवा गांव में आया था। बुधवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हई।

उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्य और उसके संपर्क में आए सभी लोगों को पृथक कर दिया गया है। रास्तों को सील कर दिया गया है और सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महराजगंज उत्तर प्रदेश के उन चंद जिलों में शामिल था, जहां कोरोना संक्रमण का एक भी सक्रिय मामला नहीं था।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
योगी की यूपी के कामगारों से भावुक अपील- धैर्य रखें, हम सबको वापस लाएंगे