• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore Police ASI Kharte dies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (13:00 IST)

इंदौर में पुलिस ASI खरते की मौत, 6 दिन से भर्ती थे अस्पताल में

Indore Police
इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाने में पदस्थ ASI कुंवर सिंह खरते का गुरुवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले 6 दिनों से हार्टअटैक के बाद अस्पताल में भर्ती थे। हाल के दिनों में यह तीसरे पुलिस अधिकारी की मौत है। 
 
उल्लेखनीय है कि खरते को Lockdown में लगातार ड्‍यूटी के चलते 24 अप्रैल को हार्टअटैक आया था। इसके बाद उन्हें विजयनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
 
जानकारी के मुताबिक यहां उनकी सर्जरी की गई। डायबिटीज होने के कारण उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। उनका डायलिसिस भी किया गया था, लेकिन किडनी डैमेज होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
 
उल्लेखनीय है कि जूनी इंदौर टीआई देवेन्द्र चंद्रवंशी, उज्जैन के नीलगंगा थाने में पदस्थ टीआई यशवंत पाल का पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के चलते दुखद निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें
अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, कई हस्तियों ने जताया शोक