लावा किससे बनता है?
700 से 1200 डिग्री सेल्सियस खौलता लावा जब ठंडा होता है तो उससे धरती पर नए भूभाग या नई सतह का जन्म होता है। यही लावा मिट्टी, पत्थर और चट्टानें बनाता है। चलिए जानते हैं कि क्या क्या होता है लावे से बनी चट्टानों में।
ऑक्सीजन (O)
46.6 फीसदी
सिलिकॉन (Si)
27.7 फीसदी
एल्यूमीनियम (Al)
8.1 फीसदी
लोहा (Fe)
5 फीसदी
कैल्शियम (Ca)
3.6 फीसदी
सोडियम (Na)
2.8 फीसदी
पोटैशियम (K)
2.6 फीसदी
मैग्नीशियम (Mg)
2.1 फीसदी