गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Indians rocked when Rishi Sunak became British PM
Written By DW
Last Updated : मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 (19:06 IST)

'भारत का बेटा': ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर झूमे भारतीय

'भारत का बेटा': ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर झूमे भारतीय - Indians rocked when Rishi Sunak became British PM
-वीके/एए (रॉयटर्स, एपी)
 
युनाइटेड किंग्डम के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने भारतीय मूल और हिन्दू पृष्ठभूमि को खुलकर जाहिर किया है और यही वजह है कि भारत में भी उनके इस पद पर पहुंचने को पूरे जश्न के साथ मनाया जा रहा है। ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने की खबर के साथ भारत में सोशल मीडिया पर बधाइयों और खुशी की लहर आ गई।
 
42 वर्षीय सुनक ब्रिटेन के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिनका मूल विदेशी है और रंग गोरा नहीं है। आर्थिक उथल-पुथल से गुजर रहे देश की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने पूर्व वित्तमंत्री सुनक को अपना नेता चुना है। इस ऐतिहासिक घटना के दिवाली के दिन होने से भारत में खुशी दोगुनी होती देखी गई।
 
लोगों ने अपनी भावनाएं ऐसे जाहिर कीं, जैसे उन्हीं के बीच में से कोई अपना ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना हो। दिल्ली के एक उद्योगपति मनोज गर्ग ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि जिस देश ने हम पर सदियों तक राज किया, आज वहां का प्रधानमंत्री भारतीय मूल का है।
 
भारत से रिश्ते
 
सुनक के दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। वे 1930 के दशक में पूर्वी अफ्रीका चले गए थे, जहां से 1960 के दशक में वे ब्रिटेन गए और वहीं बस गए। सुनक का जन्म 1980 में इंग्लैंड के पूर्वी तट पर साउथैम्प्टन में हुआ। हालांकि भारत के साथ उनका एक और करीबी रिश्ता है। वे भारतीय अरबपति उद्योगपति और इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। अक्षता मूर्ति उनकी पत्नी हैं।
 
ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इतनी जल्दी इस्तीफा क्यों दिया?
 
इसी साल अप्रैल में अपनी पत्नी के कारण सुनक विवादों में भी रहे थे, जब यह बात सामने आई कि इंफोसिस में 1 प्रतिशत के कम की हिस्सेदार अक्षता मूर्ति अपनी विदेशी आय पर ब्रिटेन में टैक्स नहीं दे रही थीं। हालांकि यह अवैध नहीं था लेकिन जब बतौर वित्तमंत्री सुनक अपने देश के लोगों पर कर बढ़ा रहे थे, तब उनकी पत्नी का देश में टैक्स न देना उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा था।
 
हालांकि यह बात अब उनके ब्रिटेन का पहला विदेशी मूल का प्रधानमंत्री बनने की ऐतिहासिक घटना के नीचे छिप गई है। भारतीय टीवी चैनलों ने सुनक की इस कामयाबी को भारत की निजी कामयाबी की तरह पेश किया है। एनडीटीवी अंग्रेजी ने लिखा- 'भारत का बेटा साम्राज्य के ऊपर पहुंचा।' इंडिया टुडे न्यूज चैनल ने ब्रिटेन की आर्थिक हालत पर टिप्पणी करते हुए लिखा- 'घायल ब्रिटेन को मिला देसी बॉस।'
 
एक साल पहले ही भारत में ऐसी खुशी कमला हैरिस के अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने पर मनाई गई थी। कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने को तारीखी घटना बताया। व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक मील का पत्थर है और इसका बड़ा महत्व है।
 
हिन्दू और भारतीय
 
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुनक को ट्विटर पर बधाई दी और कहा कि वे वैश्विक मुद्दों पर नए ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि जीवित पुल के जैसे यूके में रह रहे भारतीयों को दिवाली की विशेष बधाई। हमने ऐतिहासिक रिश्तों को आधुनिक साझादीरी में बदला है।
 
कई लोगों ने इस बात को प्रमुखता दी है कि ब्रिटेन से आजाद हुए भारत को 75 बरस हुए हैं और एक भारतीय मूल का व्यक्ति वहां का प्रधानमंत्री बन गया है। आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा कि आज जब भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में एक स्वतंत्र देश के रूप में दिवाली मना रहा है तो यूके को भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिला है। इतिहास का एक चक्र पूरा हुआ।
 
कुछ लोगों ने सुनक के हिन्दू होने को भी बड़ी अहमियत दी है। सुनक अपने आपको 'गर्वित हिन्दू' कह चुके हैं। ट्विटर पर 2020 का वह वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें सुनक का संसद में गीता पर हाथ रखकर संसद सदस्य के तौर पर शपथ लेते देख जा सकते हैं। कुछ अन्य वीडियो भी इसी मकसद से साझे किए जा रहे हैं कि सुनक की धार्मिक पृष्ठभूमि को दिखा सकें। 2020 में सुनक ने कुछ पत्रकारों से कहा था कि मैं पूरी तरह ब्रिटिश हूं। यह मेरा घर, मेरा देश है लेकिन मेरी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि भारतीय है।
ये भी पढ़ें
कोरोना की तालाबंदी और रियल एस्टेट की मंदी से चीनी खजाना खाली