शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. आधारभूत सुविधाओं के बिना आखिर कैसे हो ऑनलाइन पढ़ाई
Written By DW
Last Updated : शनिवार, 6 जून 2020 (10:26 IST)

आधारभूत सुविधाओं के बिना आखिर कैसे हो ऑनलाइन पढ़ाई?

Online studies | आधारभूत सुविधाओं के बिना आखिर कैसे हो ऑनलाइन पढ़ाई
रिपोर्ट प्रभाकर, कोलकाता
 
कोरोना महामारी ने भारत के स्कूलों को डिजिटल संकट में डाल दिया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में छात्रों का डिजिटल विभाजन सामने आ गया है और स्कूलों को पता नहीं कि लॉकडाउन जैसी स्थिति में वे अपने छात्रों को कैसे पढ़ाएं?
 
मेरी बेटी के स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई तो शुरू हो गई है, लेकिन वह आखिर पढ़ाई कैसे करे? घर में न इंटरनेट है और न ही कम्प्यूटर। स्मार्टफोन पर इंटरनेट की स्पीड भी काम लायक नहीं है। ऊपर से अम्फान तूफान की वजह से 2 सप्ताह तक हमारी कॉलोनी में बिजली ही नहीं थी। ऑनलाइन पढ़ाई पैसे वालों के लिए है, हमारे जैसे निम्न मध्यवर्ग के लोगों के बच्चों के लिए नहीं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के विराटी स्थित एक बस्ती में रहने वाली सुनीता मंडल की यह टिप्पणी भारत जैसे देश में ऑनलाइन पढ़ाई की राह में आने वाली दिक्कतों की तस्वीर बयां करती है।
अब सवाल उठने लगा है कि आखिर कितने छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा है? केरल की एक छात्रा ने तो यह सुविधा नहीं होने की वजह से ही कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इसके बाद इस मुद्दे पर बहस तेज होने लगी है। सितंबर 2019 की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत इंटरनेट की स्पीड के मामले में विश्व में 128वें स्थान पर है। ग्रामीण इलाकों में तो हालत और भी बुरी है। शहरों और ग्रामीण इलाकों के छात्रों के बीच यह खाई ऑनलाइन पढ़ाई की राह में सबसे बड़ी बाधा बन गई है।
 
अमीर और गरीब बच्चों के स्कूल
 
इस तस्वीर का दूसरा पहलू एकदम भिन्न है। मिसाल के तौर पर कोलकाता के प्रतिष्ठित साउथ प्वायंट स्कूल की ओर से हर सप्ताह आयोजित होने वाले 1200 वर्चुअल कक्षाओं में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजाना औसतन 10 हजार छात्र 2 घंटे पढ़ाई करते हैं। इस स्कूल ने बीते सप्ताह ही 9वीं और 11वीं के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की है।
स्कूल की प्रिंसिपल रूपा सान्याल भट्टाचार्य कहती हैं कि हमारे लिए तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन देश में आखिर कितने स्कूलों के पास ऐसी सुविधा है? खासकर ग्रामीण इलाकों में तो कम्प्यूटर और इंटरनेट के साथ ही बिजली भी एक समस्या है। आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के छात्रों तक ऑनलाइन पहुंचना बेहद गंभीर समस्या है।
 
कोलकाता के ही ढाकुरिया रामचंद्र स्कूल में पढ़ने वाले लगभग आधे छात्रों के पास ऐसी सुविधा नहीं है। स्कूल के एक शिक्षक समीरन दास कहते हैं कि हमारे ज्यादातर छात्र गरीब परिवारों से हैं और दूर-दूर से आते हैं। उनके घरों पर बिजली की नियमित सप्लाई ही समस्या है, इंटरनेट और कम्प्यूटर तो दूर की बात है। वे कहते हैं कि बिना किसी तैयारी के ही ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने का फरमान जारी कर दिया गया है। इससे पहले इस बात का ध्यान नहीं रखा गया है कि आखिर कितने घरों में इसके लिए जरूरी आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं?
राजधानी दिल्ली भी अलग नहीं
 
देश की राजधानी दिल्ली की हालत भी अलग नहीं है। वहां सरकारी और नगरपालिका के स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 16 लाख बच्चे मोबाइल, इंटरनेट और कम्प्यूटर के अभाव की वजह से ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। वहां नगरपालिका की ओर से संचालित लगभग 1,600 स्कूलों में 8 लाख बच्चे पढ़ते हैं जबकि दिल्ली सरकार की ओर से संचालित 1,028 स्कूलों में छात्रों की तादाद 15.15 लाख है। इनमें से ज्यादातर स्कूलों के पास न तो अभिभावकों का संपर्क नंबर है और न ही उनका कोई आंकड़ा। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई तो सपने जैसा ही है।
 
लॉकडाउन में बंद पड़े स्कूलों के चलते शुरू की गई ऑनलाइन पढ़ाई में छात्र ज्यादा दिलचस्पी भी नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि इन कक्षाओं से करीब आधे छात्र ही जुड़ पाए हैं। इसके अलावा कहीं इंटरनेट की रफ्तार तो कहीं संसाधनों की कमी ऑनलाइन पढ़ाई को प्रभावित कर रही है।
 
कोलकाता के एक स्कूल में 11वीं के छात्र निताई मालाकार बताते हैं कि ऑनलाइन कक्षाएं बेहतर तो हैं लेकिन जो पाठ्य सामग्री भेजी जा रही है, उससे बेहतर सामग्री कई बार यू-ट्यूब पर उपलब्ध रहती है। लंबे समय तक मोबाइल में देखने रहने से आंखों की समस्या होने लगी है।
 
दुनियाभर के छात्र प्रभावित
 
यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (यूनेस्को) ने कहा है कि कोरोना की वजह से स्कूलों के बंद होने के कारण पूरी दुनिया में 154 करोड़ छात्र प्रभावित हुए हैं। उसने इस समस्या पर काबू पाने के लिए डिजिटल खाई को पाटने समेत 6 सूत्री उपाय सुझाए हैं। लेकिन भारत जैसे विकासशील देश के लिए इन सुझावों पर अमल करना टेढ़ी खीर ही है।
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का दावा है कि स्कूली शिक्षा के लिए दीक्षा और ई-पाठशाला जैसे ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म हैं। लेकिन अगर किसी बच्चे के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो उनके लिए स्वयंप्रभा के 32 चैनलों के जरिए शिक्षा पहुंचाई जा रही है। वे कहते हैं कि सरकार सबसे गरीब तबके के उन बच्चों की भी चिंता कर रही है जिनके पास इंटरनेट और स्मार्टफोन नहीं हैं। उनके हिसाब से पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो रेडियो की सहायता ली जाएगी।
 
गरीब छात्रों पर हो रहा है असर
 
शिक्षाविद डॉ. निर्मल कर्मकार कहते हैं कि जिस देश में स्कूली शिक्षा के लिए शिक्षक और भवन जैसी आधारभूत सुविधाएं नहीं हों, वहां ऑनलाइन शिक्षा की बात बचकानी ही लगती है। ऑनलाइन कक्षा में शामिल नहीं हो पाने की वजह से बीते सप्ताह केरल में 14 साल की एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। वह छात्रा केरल के मालापुरम जिले के एक सरकारी स्कूल की छात्रा थी। उसने दलित कॉलोनी के अपने घर के पास ही कथित तौर पर खुद को आग लगा लिया। उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उनके घर में टीवी नहीं था और वे स्मार्टफोन का भी जुगाड़ नहीं कर पाए थे। केरल में लगभग 2.50 लाख छात्र-छात्राएं हैं जिनके पास टीवी या कम्प्यूटर नहीं है।
 
बहुत से शिक्षाविदों ने देश में डिजिटल खाई पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि मिशन अंत्योदय के तहत 20 फीसदी ग्रामीण परिवारों को 8 घंटे से भी कम बिजली मिलती है और 47 फीसदी को 12 घंटे से कुछ ज्यादा। इसके अलावा 2018 के एक अध्ययन के मुताबिक सिर्फ 24 फीसदी लोगों के पास स्मार्टफोन हैं।
 
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच देश में सिर्फ 10.7 फीसदी परिवारों के पास ही कम्प्यूटर था। मीता सेनगुप्ता कहती हैं कि धनी और गरीब तबके में कोविड-19 संकट के दौरान डिजिटल खाई चिंता का विषय है। ऑनलाइन पढ़ाई भारत के लिए नई चीज है। लेकिन इसके लिए गरीबी और इंटरनेट की पहुंच जैसी कई बाधाओं को दूर करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें
कोरोना: गुजरात के 'हेल्थ मॉडल' का डरावना हाल, तेज़ी से हो रही हैं मौतें