सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Whatsapp studies Rashtriya Lok Dal
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (18:03 IST)

UP : Whatsapp से पढ़ाई गरीबों के साथ मजाक : आरएलडी

UP : Whatsapp से पढ़ाई गरीबों के साथ मजाक : आरएलडी - Whatsapp studies Rashtriya Lok Dal
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेश में सरकार द्वारा सरकारी बेसिक शिक्षा विद्यालयों में ऑनलाइन अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई को गरीब के साथ भद्दा मजाक बताया। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि संज्ञान में आया है कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री बता रहे हैं कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पढ़ाई शुरू कर दी गई है।

प्रदेश सरकार को ध्यान में रखना चाहिए कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में गरीब और मजदूरों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। उनके घर में खाना भी नहीं बन पाता है, इसलिए सरकार ने मिड डे मील की व्यवस्था की हुई है।

जब सरकार ने स्वयं माना है कि उनके यहां भोजन तक कि व्यवस्था नहीं है तो उनके घरों में एंड्रॉयड फोन और रिचार्ज कहां से होगा।

अगर कुछ के पास होगा भी तो बाकी बच्चे शिक्षा में पिछड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा का दूरदर्शन के उत्तरप्रदेश चैनल पर प्रसारण करना चाहिए। इससे बच्चे टेलीविजन से शिक्षा ग्रहण कर सकें। बच्चों के साथ ऑनलाइन अथवा व्हाट्सएप के नाम से छल न करें। बच्चों के हित में निर्णय लें।
ये भी पढ़ें
Corona virus संकमितों में से 29.8 फीसदी तबलीगी