• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. योगी आदित्यनाथ बोले, भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (13:18 IST)

योगी आदित्यनाथ बोले, भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

Yogi Adityanath | योगी आदित्यनाथ  बोले, भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में आज मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए हुए कहा कि भेदभावरहित एवं समरस समाज का निर्माण ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए घर पर रहकर ही जयंती मनाएं और श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने सिर्फ एक ही उपाय है- सोशल डिस्टेंस इन। इसलिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
मुख्यमंत्री के साथ उनके सरकारी आवास पर अपर मुख्य सचिव गृह, सूचना अवनीश कुमार अवस्थी व अन्य अधिकारियों ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
गौरतलब है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल सन् 1891 में मध्यप्रदेश के महू (इंदौर) में हुआ था। 'बाबा साहब' के नाम से मशहूर अंबेडकर ने अपना सारा जीवन हिन्दू धर्म की चतुर्वर्ण प्रणाली और भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है।