• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Cricket
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2018 (11:57 IST)

क्रिकेट में इन 10 तरीकों से होते हैं आउट

क्रिकेट में इन 10 तरीको से होते हैं आउट | Cricket
क्रिकेट की खुमारी भारतीयों में सिर चढ़ कर बोलती है। लेकिन इस खेल को पसंद करने वाले बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि इसमें बल्लेबाज 10 तरह से आउट हो सकते हैं। इनमें से पांच तरीके आम है और अन्य पांच कम सुनने में आते हैं।
 
कैच आउट
यह आउट करने का आम तरीका है। इसमें जब गेंज बल्ले से लगकर हवा में उछालती है और बॉल किसी फील्डर द्वारा लपक ली जाती है तो उसे कैच आउट माना जाता है।
 
स्टंप्ड
इस तरीके से बल्लेबाजों को अकसर विकेटकीपर आउट करते हैं। जब बल्लेबाज शॉट मारने या अन्य किसी भी वजह से क्रीज से बाहर जाते हैं तो विकेटकीपर या अन्य खिलाड़ी स्टंप्स पर बॉल मारकर गिल्लियां गिरा देते हैं और बल्लेबाज आउट हो जाते हैं।
 
रन आउट
जब बल्लेबाज रन लेने के लिए भागते हैं लेकिन अपनी क्रीज पर पहुंचने से पहले ही दूसरी टीम के खिलाड़ी द्वारा बोल्ड कर दिए जाते हैं तो उसे रन आउट कहते हैं।
 
लेग बिफोर द विकेट (एलबीडब्ल्यू)
अगर गेंद बल्लेबाज के बैट और उसे पकड़ने वाले हाथ के अलावा कहीं और लगती है तो एलबीडब्ल्यू आउट माना जाता है। शर्त यह है कि गेंद विकेट की लाइन में हो।
 
बोल्ड
जब गेंदबाज बॉल को ऐसे फेंकता है जब गेंद बल्ले पर न लगकर सीधे स्टंप्स पर लगती है और गिल्लियां गिर जाती है तो बल्लेबाज को बोल्ड आउट माना जाता है।
 
हिट विकेट
अगर कोई बल्लेबाज गलती से स्टंप पर लगी गिल्लियां अपने बल्ले से गिरा देते हैं तो उसे हिट विकेट आउट माना जाता है।
 
डबल हिट या हिट द बॉल ट्वाइस
अगर कोई बल्लेबाज जान बूझ कर गेंद को दो बार बल्ले से मार दे तो उसे भी आउट माना जाता है।
 
ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड
जब कोई बल्लेबाज किसी फील्डर को रन आउट या कैच लेने से रोकता है तो उसे फील्ड में बाधा पहुंचाने के तहत आउट माना जाता है।
 
टाइम आउट
अगर किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद दूसरा खिलाड़ी फील्ड में आने में अधिक टाइम लगा देता है तो उसे एम्पायर आउट करार दे सकता है।
 
हैंडल्ड द बॉल
अगर विरोधी टीम की अनुमति के बिना कोई बल्लेबाज बॉल को हाथ से छू लेता है तो उसे भी आउट माना जाता है।
ये भी पढ़ें
अमीर दुनिया, गरीब दुनिया