रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. child education
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (11:36 IST)

बेटियों को नहीं पढ़ाने की कीमत 30,000 अरब डॉलर

बेटियों को नहीं पढ़ाने की कीमत 30,000 अरब डॉलर | child education
दुनिया के कई सारे हिस्सों में बेटियों को स्कूल नहीं भेजा जाता। वर्ल्ड बैंक का कहना है कि बेटियों को शिक्षा नहीं देने की कीमत दुनिया को हजारों अरब डॉलर के रूप में चुकानी पड़ रही है।
 
 
ये खर्च उनकी आय और भागीदारी न होने के कारण उत्पादन में कमी का नतीजा है। वर्ल्ड बैंक का कहना है कि उत्पादन में कमी और आय की संभावना के बावजूद दुनिया भर में 13 करोड़ लड़कियों को स्कूल नहीं भेजा जाता। स्कूली शिक्षा पूरी करने वाली महिलाओं के आम तौर पर काम करने की संभावना होती है और उनकी कमाई उन लोगों से कम से कम दोगुनी होती है जिन्होंने पढ़ाई नहीं की है।
 
 
वर्ल्ड बैंक की नई रिपोर्ट के अनुसार 6 से 17 साल की उम्र की करीब 13 करोड़ लड़कियां स्कूल नहीं जातीं। गरीब देशों में दो तिहाई बच्चियां प्राइमरी स्कूली शिक्षा पूरा नहीं करती और सिर्फ एक तिहाई लोवर सेकंडरी स्कूल की पढ़ाई पूरी करती है।
 
 
वर्ल्ड बैंक के अनुसार यदि हर लड़की को 12 साल की स्तरीय स्कूली शिक्षा मिले तो महिलाओं की कमाई साला 15000 से 30000 अरब डॉलर हो जाएगी। इसका दूसरा असर ये होगा कि बाल विवाहों में कमी आएगी, आबादी में तेज वृद्धि वाले देशों में जनसंख्या दर गिरेगी और बाल मृत्यु दर और कुपोषण के मामलों में भी कमी आएगी। वर्ल्ड बैंक की सीईओ क्रिस्टालीना गियोर्गिएवा ने कहा, "हम लैंगिक असानता को वैश्विक विकास की राह में बाधा नहीं बनने दे सकते।"  
 
 
रिपोर्ट के मुख्य लेखक क्वेंटिन वोदोन ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा देने के फायदे हायर सेकंडरी शिक्षा के स्तर पर प्राइमरी शिक्षा से ज्यादा हैं। उन्होंने कहा, "हमें इस बात को सुनिश्चित करने की जरूरत है कि सभी लड़कियां प्राइमरी शिक्षा पूरी करें, लेकिन यह काफी नहीं है।" रिपोर्ट के अनुसार उच्च स्कूली शिक्षा पूरी करने वाली महिलाओं के पार्टनर के हाथों हिंसा का शिकार होने या बच्चों के कुपोषण का शिकार होने का जोखिम कम होता है। उनके स्कूल जाने की संभावना भी ज्यादा होती है।
 
 
पाकिस्तान की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई ने भी लड़कियों को शिक्षा दिए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "यदि 13 करोड़ लड़कियां इंजीनियर, पत्रकार या सीईओ बनने में असमर्थ रहती हैं क्योंकि शिक्षा उनकी पहुंच से बाहर थी, तो हमारी दुनिया को अरबों डॉलर का नुकसान होता है।" 15 साल की उम्र में तालिबान के हमले का शिकार होने वाली मलाला ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट दिखाती है कि लड़कियों की शिक्षा में निवेश में और देरी नहीं की जानी चाहिए।
 
 
एमजे/एके (रॉयटर्स थॉम्पसन)
 
 
ये भी पढ़ें
रूसी लोग चुकाएंगे वर्ल्ड कप की कीमत