• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 मार्च 2010 (01:27 IST)

हमने खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी की:कार्तिक

हमने खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी की:कार्तिक -
नियमित कप्तान गौतम गंभीर के चोटिल होने के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी संभालने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम का हार का ठीकरा बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के खराब प्रदर्शन पर फोड़ा है।

कार्तिक ने मैच के बाद कहा कि हमने न केवल खराब गेंदबाजी करते हुए मंबई को 218 रन बनाने का मौका दे दिया और इतने बडे लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी बल्लेबाजी भी खराब रही।

उन्होंने कहा कि कप्तान के रूप में हालाँकि यह उनकी निराशाजनक शुरुआत रही है लेकिन वह इन बातों से ही भविष्य के लिए सीखेंगे। गंभीर की चोट के बारे में पूछे जाने पर कार्तिक ने कहा कि मैं नहीं जानता कि उन्हें चोट कैसे लगी। उनकी चोट गंभीर जरूर है लेकिन सही स्थिति के बारे में हम कोई भी आंकलन गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बता पाएँगे।

कार्तिक ने जीत का श्रेय मुंबई इंडियंस को देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी योजना को सही अंजाम दिया। पहले उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 200 ऊपर का बड़ा स्कोर बनाया और फिर उसके बाद उसके गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए हमें खुलकर खेलने नहीं दिया।

मुंबई के कप्तान सचिन तेंडुलकर की अर्द्धशतकीय पारी की विशेष रूप से सराहना करते हुए कार्तिक ने कहा कि वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके लिए फील्ड सजाना किसी भी कप्तान के लिए बहुत मुश्किल काम होता है। यही स्थिति मेरे साथ थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि उनके चौके रोकने के लिए मैं कहाँ फील्ड लगाऊँ।

फिरोजशाह कोटला की विकेट के लिए कार्तिक ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करते समय यह विकेट वाकई अच्छी थी लेकिन दिल्ली की पारी में गेंदबाजों को इससे कुछ मदद मिलने लगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए कार्तिक ने कहा कि चेन्नई एक बहुत अच्छी टीम है लेकिन उसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के चोटिल होने के कारण हमें इस मैच में निश्चित रूप से फायदा मिल सकता है। (वार्ता)