• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जोहान्सबर्ग , बुधवार, 17 मार्च 2010 (19:23 IST)

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में लौटे स्मिथ

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में लौटे स्मिथ -
FILE
दक्षिण अफ्रीका ने अपने चोटिल कप्तान ग्रीम स्मिथ को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल कर लिया है।

गत दिनों भारत दौरे पर टेस्ट श्रृंखला के दौरान स्मिथ की अँगुली में चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा और वह वनडे नहीं खेल पाए। वह आईपीएल-3 में भाग लेने फिर भारत आए और सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान दोबारा अँगुली चोटिल कर बैठे।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से टीम के कोच वान जिल ने कहा कि स्मिथ के साथ हरफनमौला रेयान मैक्लारेन को भी टीम में वापस बुलाया गया है जबकि धुरंधर हर्शल गिब्स और एल्बी मोर्कल को बाहर रखा गया है।

टेस्ट मैचों के लिए वही 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है जिसने भारत दौरे पर 1-1 श्रृंखला बराबर की थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय मैच खेलेगी।

टीमें इस प्रकार है- टेस्ट : ग्रीम स्मिथ (कप्तान) जैक्स कैलिस, हाशिम अमला, ॉन बोथा, मार्क बाउचर, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, पॉल हैरिस, रेयान मैक्लारेन, मोर्न मोर्कल, वियान पर्नेल, अल्विरो पीटरसन, एश्वेल प्रिंस, डेल स्टेन और लोनवाबो त्सोत्सोबे।

वनडे : ग्रीम स्मिथ (कप्तान) जैक्स कैलिस, हाशिम अमला, जॉन बोथा, मार्क बाउचर, एबी डिविलियर्स, ल्युगिली बोसमैन, जे पी डुमिनी, रेयान मैक्लारेन, चार्ल्स लेग्वेल्ट, मोर्न मोर्कल, वियान पर्नेल, अल्विरो पीटरसन, डेल स्टेन, रोयल्फ वान डेर और लोनवाबो त्सोत्सोबे। (वार्ता)