• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , गुरुवार, 18 मार्च 2010 (15:02 IST)

बरसी पर वूल्मर को याद किया

बरसी पर वूल्मर को याद किया -
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने गुरुवार को राष्ट्रीय टीम के कोच रहे इंग्लैंड के बॉब वूल्मर को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी तीन साल पहले वेस्टइंडीज में एकदिवसीय विश्वकप के दौरान रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई थी।

आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के हाथों शर्मनाक हार झेलकर 2007 विश्वकप से पाकिस्तान के बाहर होने के कुछ घंटों बाद वूल्मर की 18 मार्च को मौत हुई।

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा कि जो कुछ हुआ था वह दुखद था। हम इससे पहले कि आयरलैंड के खिलाफ मिली हार से उबर पाते बॉब की मौत से हमें गहरा झटका लगा। जमैका पुलिस ने शुरुआत में कहा था कि वे इसे हत्या का मामला मानकर जाँच कर रहे हैं लेकिन तीन महीने बाद उन्होंने घोषणा की कि इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर की यह प्राकृतिक मृत्यु थी।

बॉब के साथ करीबी से काम करने वाले और इस विश्वकप के दौरान पाकिस्तान के कप्तान रहे इंजमाम उल हक ने कहा कि वूल्मर के मौत के बाद जो समय उन्होंने जमैका में गुजरा वह उनका जिंदगी का सबसे खराब समय था।

इंजमाम ने कहा कि हमारे साथ हत्या के आरोपियों जैसा व्यवहार हो रहा था और सभी आरोप बिना यह जाने लगाए गए थे कि हमारे खिलाडी वूल्मर से कितना ज्यादा जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि हमने वूल्मर के साथ एक टीम की तरह काम किया और इसमें कोई शक नहीं कि मेरे करियर में वह सबसे बेहतरीन कोचों में से एक थे।

इस विश्वकप की टीम के सदस्य रहे दानिश कनेरिया ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि वूल्मर की झकझोर देने वाली मौत ने सभी खिलाडियों को हैरान कर दिया।

कनेरिया ने कहा कि उन्हें इस हार से झटका लगा लेकिन हमने यह कभी उम्मीद नहीं की थी कि यह हार उनकी जान ले लेगी। पाकिस्तान बोर्ड ने भी वूल्मर की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट के लिए किये गए कार्यों की सराहना की।

पीसीबी ने आज बयान में कहा कि वूल्मर बेहतरीन क्रिकेटर और कोच थे जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बहुत योगदान दिया जिसे हम नहीं भूल सकते। (भाषा)