• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 मार्च 2010 (00:47 IST)

कोटला में लहरा रहा था दर्शकों का सागर

कोटला में लहरा रहा था दर्शकों का सागर -
राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-3 का मुकाबला देखने के लिए दर्शकों का सागर लहरा था।

बुधवार के दिन कोटला स्टेडियम लगभग 60 हजार दर्शकों से इस कदर खचाखच भरा हुआ था कि स्टेडियम के किसी कोने में तिल रखने की भी जगह नहीं थी। इतने दर्शक तो संभवत: आईपीएल के पहले संस्करण में यहाँ नहीं दिखाई दिए थे।

गत वर्ष चैम्पियंस लीग के मैचों के दौरान स्टेडियम में कभी भी पूरा नहीं भर पाया था, लेकिन दिल्लीवासियों ने पिछली सारी कसर जैसे बुधवार को एक साथ निकाल ली।

रद्द वनडे का मलाल धुला गया : भारत और श्रीलंका के बीच गत 27 दिसंबर को रद्द हुए पाँचवे वनडे को लेकर दिल्लीवासियों को जो निराशा हुई थी। उसका सारा मलाल उन्होंने आईपीएल मैच को देखकर निकाल लिया। वाकई ट्‍वेंटी-20 का पूरा जुनून दर्शकों के सिर चढकर बोल रहा था।

सचिन की बल्लेबाजी का जमकर आनंद लिया : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर जब अपने पूरे शबाब पर खेल रहे हों तो उससे ज्यादा दर्शनीय दृश्य कोई और हो ही नहीं सकता। सचिन की बल्लेबाजी का लुत्फ लेने कोटला पहुँचे हजारों दर्शकों को उनकी बल्लेबाजी देखकर स्वर्णिम आनंद की अनुभूति हुई। मात्र 32 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से उनकी 63 रन की पारी के हर चौके पर दर्शकों ने हर बाद दाद दी।

कोटला की पिच से न कोई गिला न शिकवा : कोटला की नई पिच से इस बार किसी को न कोई शिकायत थी और न ही गिला। पिच में उछाल बढिया था और बल्लेबाज बड़े मजे से अपने शॉट खेल रहे थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुम्बई इंडियन ने सात विकेट पर 218 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।

कडी सुरक्षा : हॉकी विश्व कप के नेशनल स्टेडियम की तरह कोटला में आईपीएल मैच के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी पूरी तरह मुस्तैद थे। (वार्ता)