• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. ऑलराउंड प्रदर्शन से जीत हुई आसान-तेंडुलकर
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 मार्च 2010 (14:27 IST)

ऑलराउंड प्रदर्शन से जीत हुई आसान-तेंडुलकर

Sachin Tendulkar, Mumbai Indians Delhi Daredevils | ऑलराउंड प्रदर्शन से जीत हुई आसान-तेंडुलकर
सचिन तेंडुलकर ने मुंबई इंडियन्स की दिल्ली डेयरडेविल्स पर एकतरफा जीत का श्रेय सभी खिलाड़ियों को देते हुए कहा कि उनकी टीम ने खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे उनकी जीत आसान बन गई।

FILE
तेंडुलकर ने यहाँ मुंबई की 98 रनों की धमाकेदार जीत के बाद कहा कि हम सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। मैं विशेषरूप से सौरभ और अंबाती का जिक्र करना चाहूँगा जिन्होंने बेहतरीन पारियाँ खेलीं। इसके बाद लसिथ मालिंगा, सनथ जयसूर्या, जहीर खान, हरभजन, कीरेन पोलार्ड ने शानदार गेंदबाजी की।

तेंडुलकर ने भी 63 रनों की जोरदार पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी है।

इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं बेहद प्रतिभाशाली टीम की अगुवाई कर रहा हूँ। हमारे कई खिलाड़ियों जैसे कि दिलहारा फर्नांडो, रियान मैकलारेन अब तक खेले नहीं हैं। इसलिए मैं यह कह सकता हूँ कि हमारी टीम बहुत संतुलित और मजबूत है।

डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर शुरू में ही माँसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक ने टीम की अगुवाई की। गंभीर बल्लेबाजी करने के लिए भी क्रीज पर नहीं उतरे और उनकी अनुपस्थिति में डेयरडेविल्स की टीम मुंबई के 218 रनों के जवाब में 120 रन से आगे नहीं बढ़ पाई।

कार्तिक ने कहा कि टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण की हमारी रणनीति नहीं चल पाई लेकिन हमें गंभीर की भी बहुत कमी खली। वे हमारे सफल कप्तान और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। हमारे किसी बल्लेबाज को एक छोर संभाले रखना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि गंभीर का चोटिल होना बुरा है लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि वह कब तक ठीक हो पाएँगे। (भाषा)