• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर , बुधवार, 17 मार्च 2010 (20:01 IST)

इमरान की जरदारी से गुहार

इमरान की जरदारी से गुहार -
FILE
हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की हो रही छीछालेदर से आहत पूर्व कप्तान इमरान खान ने राष्ट्रपति और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के संरक्षक आसिफ अली जरदारी से देश में इस खेल के मौजूदा निजाम को पूरी तरह बदलने की गुहार लगाई है।

इमरान के हवाले से 'द न्यूज' ने कहा कि राष्ट्रपति को पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त नहीं करना चाहिए क्योंकि समस्या की असली जड यही है। अध्यक्ष का चुनाव क्षेत्रीय संगठनों को करना चाहिए। चूंकि ऐसा नहीं होता है इसलिए बोर्ड में अव्यवस्था है जो टीम में भी परिलक्षित होती है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट को अपने आपको इस स्थिति से निकालना होगा। हमारी टीम में इस समय जो अव्यवस्था की स्थिति दिखाई देती है उसका मूल कारण हमारे क्रिकेट ढांचे में निहित है।

पाकिस्तान की विश्व कप में एकमात्र खिताबी जीत के हीरो रहे इमरान ने कहा कि मैं इस बात का पक्षधर हूँ कि खिलाड़ियों को अनुशासित किया जाना चाहिए लेकिन असली समस्या पीसीबी को पटरी पर लाने की है। (वार्ता)