गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli may surpass Lara ponting and lloyed in upcoming series
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (18:29 IST)

कोहली के पास लारा, लॉयड और पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ने का मौका

कोहली के पास लारा, लॉयड और पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ने का मौका - Virat Kohli may surpass Lara ponting and lloyed in upcoming series
नई दिल्ली:भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से चेन्नई में होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ियों ब्रायन लारा और क्लाइव लॉयड तथा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं।
 
विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 423 मैचों में 22286 रन बनाए हैं। उनके पास लारा को पीछे छोड़ने का पूरा मौका रहेगा जिनके नाम 430 मैचों में 22358 रन हैं। विराट को लारा को पीछे छोड़ने के लिए मात्र 73 रन की जरुरत है और यह काम वह चेन्नई में पहले टेस्ट में कर सकते हैं।
 
भारतीय कप्तान तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग को भी पीछे छोड़ सकते हैं। विराट के तीनों फॉर्मेट में 423 मैचों में 70 शतक हैं जबकि पोंटिंग के 560 मैचों में तीनों फॉर्मेट में 71 शतक हैं। विराट को पोंटिंग से आगे निकलने के लिए दो शतकों की जरुरत है। तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक 100 शतकों का रिकॉर्ड क्रिकेट लीजेंड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है।
 
विराट के पास इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तान के मामले में लॉयड से आगे निकलने का मौका भी रहेगा। विराट ने अपनी कप्तानी में 56 मैचों में 33 मैच जीते हैं जबकि लॉयड ने अपनी कप्तानी में 74 मैचों में 36 मैच जीते हैं। लॉयड की बराबरी करने के लिए विराट को इस सीरीज में तीन टेस्ट जीतने होंगे जबकि लॉयड से आगे निकलने के लिए 4-0 की क्लीन स्वीप करनी होगी।
 
टेस्ट में अपनी कप्तानी में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में विराट इस समय पांचवें नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने अपनी कप्तानी में 109 टेस्टों में 53 मैच, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 77 मैचों में 48 टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ने 57 टेस्टों में 41 मैच और लॉयड ने 74 टेस्टों में 36 मैच जीते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन गेंदबाजों के बीच होगी विकटों की जंग