• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Ticket sales for ICC Cricket World Cup matches to kick start from twenty fifth August
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (15:38 IST)

ICC World Cup 2023 मैचों के टिकट इस तारीख से मिलने होंगे शुरु

ICC World Cup 2023 मैचों के टिकट इस तारीख से मिलने होंगे शुरु - Ticket sales for ICC Cricket World Cup matches to kick start from twenty fifth August
ICC World Cup 2023 के टिकट 25 अगस्त से बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को यह घोषणा की।आयोजकों ने बताया कि टिकटों की अपेक्षित मांग को प्रबंधित करने के लिये बिक्री चरणों में की जाएगी। भारत के अलावा अन्य टीमों के अभ्यास मैच और लीग चरण मैचों के टिकट 25 अगस्त को उपलब्ध होंगे। गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में भारत के मैचों के टिकट 30 अगस्त को उपलब्ध होंगे। चेन्नई, दिल्ली और पुणे में भारत के मैचों के टिकट 31 अगस्त को उपलब्ध होंगे।

धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मैचों के टिकट एक सितंबर से खरीदे जा सकेंगे, जबकि बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले भारतीय टीम के मैचों की टिकट बिक्री दो सितंबर को शुरू होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत के मैचों के टिकट तीन सितंबर को बिकेंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकेंगे।क्रिकेट प्रेमी टिकट बिक्री से संबंधित सूचनाएं सबसे पहले हासिल करने के लिये क्रिकेट वर्ल्ड कप डॉट कॉम पर पंजीकरण कर सकते हैं।

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमांग अमीन ने कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रशंसक आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के आधिकारिक टिकटों पर जानकारी और अपडेट प्राप्त करने के लिये पंजीकरण कर सकते हैं। कुछ संशोधनों के बाद कार्यक्रम को अब अंतिम रूप दे दिया गया है। बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि आपको सभी मेजबानी स्थलों पर सुखद अनुभव हो।''

ICC के आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, "आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री इस महीने होगी। हम क्रिकेट के करोड़ों प्रशंसकों से अगले सप्ताह से अपनी रुचि दर्ज कराने का आह्वान करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप सबसे पहले टिकट की खबर पाने वाले और सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा बनने वाले लोगों में से एक हैं। कार्यक्रम में संशोधन से यह सुनिश्चित होगा कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों को एकदिवसीय क्रिकेट के शिखर आयोजन में सर्वोत्तम संभव अनुभव मिलेगा।"(एजेंसी)