• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahrukh Khan
Written By
Last Updated :मुंबई , रविवार, 2 अगस्त 2015 (15:37 IST)

एमसीए ने शाहरुख खान पर लगा प्रतिबंध हटाया

एमसीए ने शाहरुख खान पर लगा प्रतिबंध हटाया - Shahrukh Khan
मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान पर लगा तीन साल से अधिक पुराना प्रवेश प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया जबकि दिल्ली की अदालत के दागी खिलाड़ी अंकित चव्हाण को आपराधिक आरोपों से बरी करने के बावजूद उन पर लगे बीसीसीआई प्रतिबंध को चुनौती नहीं देने का फैसला किया। दोनों फैसले यहां एमसीए बैठक में किए गए जहां उपाध्यक्ष आशीष शेलार प्रस्तावक थे।



शेलार ने कहा कि आज एमसीए की बैठक में फैसला किया गया कि आईपीएल की कोलकाता फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान पर लगा प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष शरद पवार की पूर्व स्वीकृति से मैंने प्रस्ताव रखा कि उन पर लगा प्रतिबंध हटना चाहिए और प्रबंध समिति ने सर्वसम्मति से इसे स्वीकृति दी। इस तरह वानखेड़े स्टेडियम में उनके प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है।

दिवंगत विलासराव देशमुख की अध्यक्षता वाली संघ की प्रबंधन समिति ने 18 मई 2012 को शाहरुख पर एमसीए परिसर में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश भी शामिल था।

इस फैसले से दो दिन पहले मुंबई इंडियन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के दौरान शाहरुख के सुरक्षा स्टाफ और एमसीए अधिकारियों से भिड़ने के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया था।

शाहरुख ने हालांकि र्दुव्‍यवहार से इनकार किया था और कहा था कि स्टेडियम के सुरक्षा स्टाफ के उनके बच्चों सहित अन्य बच्चों के साथ बुरा बर्ताव करने के बाद ही उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी। (भाषा)