1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant retired hurt after sustaining Elbow injury in Bengaluru
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 8 नवंबर 2025 (15:25 IST)

3 बार चोट लगने के कारण विकेटकीपर ऋषभ पंत हुए रिटायर हर्ट (Video)

Rishabh Pant
चोट भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पीछा छोड़ने को ही तैयार नहीं है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टखने के फ्रैक्चर से बाहर होने वाले ऋषभ पंत अब दक्षिण अफ्रीका ए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को चोट लगने के बाद रिटायर हर्ट होकर वापस लौटे।

शनिवार को बेंगलुरू के Centre of Excellence में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में पंत को तेज गेंदबाज शेपो मोरेकी की गेंदों पर 3 बार चोट लगी। यह चोट उनके शरीर और हेलमेट पर लगी, जिसके बाद उन्हें 34वें ओवर में रिटायर हर्ट होना पड़ा। पंत तीसरे ओवर में नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आए थे, पंत ने शुरुआत में तेजी से रन बनाए और उनके पहले तीन शॉट्स 4, 4 और 6 रन थे।

लेकिन शॉर्ट गेंदों पर उनके शरीर पर लगे प्रहारों से उन्हें दर्द महसूस होने लगा। पंत आगे बल्लेबाजी जारी रखना चाहते थे, लेकिन भारत ए के कोच हृषिकेश कानितकर और फिजियो ने एहतियातन उन्हें रिटायर हर्ट होने को कहा। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इसे देखते हुए उन्हें एहतियातन मैदान से वापस बुलाया गया है।
पहली चोट उन्हें तब लगी, जब उन्होंने मोरेकी की शॉर्ट गेंद पर रिवर्स पिकअप शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद सीधे हेलमेट पर लगी। वह संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर गए। फिजियो ने तुरंत कन्कशन टेस्ट किया और क्लियरेंस मिलने के बाद उन्होंने फिर बल्लेबाजी शुरू की। दूसरी चोट उनके दाहिने कोहनी पर लगी। फिजियो ने इसके बाद उन्हें स्प्रे किया और कोहनी पर टेप भी बांधा। तीसरी चोट उनके पेट पर लगी। इससे उन्हें बेहद तकलीफ हुई, जिसके बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें मैदान से बाहर बुला लिया।

पहले INDAvsSA टेस्ट में पंत ने 113 गेंदो में 90 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था और टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता और 22 नवंबर से गुवाहाटी में दो टेस्ट खेले जायेंगे।
ये भी पढ़ें
सूर्याकुमार की एक और सीरीज जीत, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से किया पस्त