• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 7 जून 2015 (15:33 IST)

युवाओं को निखारने में रुचि हमेशा से थी : द्रविड़

युवाओं को निखारने में रुचि हमेशा से थी : द्रविड़ - Rahul Dravid
नई दिल्ली। भारत ए और अंडर-19 टीम के नवनियुक्त कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वे हमेशा से अगली पीढ़ी के क्रिकेटर तैयार करने की जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित थे और अब उसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं।
 
द्रविड़ ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा कि मेरे ख्याल से यह सचमुच रोमांचक है, क्योंकि हमेशा से इस क्षेत्र में मेरी रुचि थी। मुझे लगता है कि यह मेरे द्वारा बहुत सारे क्रिकेटरों के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चरण है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि ए टीम और अंडर-19 टीम का मेरा अनुभव नए क्रिकेटरों के लिए मददगार होगा।
 
द्रविड़ से जब यह पूछा गया कि इस अवसर को वह सीनियर टीम के कोच के लिए अपना दावा मजबूत करने की दृष्टि से देखते हैं तो उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य वह नहीं है।
 
द्रविड़ ने कहा कि युवा प्रतिभाओं के साथ काम करने में सचमुच मेरी दिलचस्पी थी। स्पष्ट तौर पर ये काम उतना व्यापक नहीं है जितना एक राष्ट्रीय टीम के कोच का होता है। यह जिम्मेदारी मेरे अनुरूप है।
 
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि वे नवनियुक्त सलाहकार पैनल से मदद की अपेक्षा करते हैं जिसमें उनके साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। (भाषा)