गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Playing for New Zealand is my priority, SA20 also interesting says Kane Williamson
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 20 जून 2024 (17:30 IST)

न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता, SA20 भी दिलचस्प : विलियमसन

न्यूजीलैंड के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता, SA20 भी दिलचस्प : विलियमसन - Playing for New Zealand is my priority, SA20 also interesting says Kane Williamson
केन विलियमसन ने कहा है कि अगले साल एसए 20 लीग खेलने के लिए उन्होंने न्यूजीलैंड का केंद्रीय अनुबंध ठुकराया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस टी20 लीग से इतर वह न्यूजीलैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए उपलब्ध हैं ।
 
एसए 20 नौ जनवरी से आठ फरवरी 2025 के बीच खेली जाएगी और इसी दौरान न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश भी होना है।
 
न्यूजीलैंड के नियमों के अनुसार केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने की दशा में सुपर स्मैश में खेलना अनिवार्य है।
 
विलियमसन ने टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद स्वदेश लौटने पर मीडिया से कहा ,‘‘ मैं जब तक खेल सकता हूं, खेलना चाहता हूं। उस दौरान कई बेहतरीन टूर्नामेंट है लेकिन एसए 20 दिलचस्प लग रहा है। इसके लिये मुझे केंद्रीय अनुबंध ठुकराना होगा।’’
 
विलियमसन ने सीमित ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी है लेकिन यह कहा कि अभी उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म नहीं हुआ है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी प्राथमिकता न्यूजीलैंड के लिये खेलना है। तीन सप्ताह के दौरान मैं कुछ मैचों से बाहर रह सकता हूं।’’
 
इसके मायने हैं कि वह जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 श्रृंखला नहीं खेलेंगे।
 
वह हालांकि सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेंगे।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने न्यूजीलैंड की कप्तानी का पूरा मजा लिया है। मैं काफी उत्सुक हूं कि आने वाले समय में टीम नए कप्तान के साथ कैसा करती है और मैं भी उसका हिस्सा बना रहूंगा।’’
 
33 बरस के विलियमसन ने अपने कैरियर को लेकर कोई समय सीमा तय करने से इनकार करते हुए कहा ,‘‘ अभी कहना मुश्किल होगा । मैं फिट और फॉर्म में रहना चाहता हूं, प्रदर्शन में सुधार करते रहना चाहता हू । जब तक मैं योगदान दे सकता हूं, इस टीम का हिस्सा बने रहना चाहूंगा।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने की बालकनी से छलांग लगाकर आत्महत्या