1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nigar Sultana Joty insults Harmanpreet Kaur as series gets suspended
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 18 नवंबर 2025 (17:04 IST)

बांग्लादेश की कप्तान ने किया विश्व विजेता हरमनप्रीत का अपमान, सीरीज स्थगित

India
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना जोटी ने हरमनप्रीत कौर के लिए अपमनाजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना जोटी पर उनकी गेंदबाज जहांनारा आलम ने मार पीट का आरोप लगाया था। इस पर बांग्लादेश की कप्तान ने कहा है कि वह कोई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत नहीं है जो अपने खिलाड़ियों से मारपीट शुरु कर दें।

बांग्लादेश महिला क्रिकेट एकदिवसीय विश्वकप में अपने शुरुआती मैच पाकिस्तान को छोड़कर किसी भी मैच में जीत ना पा सकी। हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ जीत से बेहद करीब थी। देश के क्रिकेट बोर्ड बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हालांकि इस आरोप को निराधार और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया है। बीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘BCB इन आरोपों का स्पष्ट तौर पर और दृढ़ता से खंडन करता है, जो निराधार, मनगढ़ंत और सच्चाई से परे हैं।‘

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय महिला टीम की सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला स्थगित

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने स्थगित कर दिया है और इसी समय विश्व चैंपियन टीम के लिए एक वैकल्पिक कार्यक्रम तैयार करने की कोशिश कर रहा है।बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) का हिस्सा थे और इनके कोलकाता तथा कटक में खेले जाने की उम्मीद थी।

इस महीने की शुरुआत में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला टीम की पहली श्रृंखला हो सकती थी।हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों ने श्रृंखला के कार्यक्रम में बदलाव में भूमिका निभाई होगी।
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ कगीसो रबाड़ा की जगह यह पेसर हुआ द.अफ्रीकी टेस्ट दल में शामिल