गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Netherland Cricket seeks Indian bowlers for Net practice
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (13:55 IST)

तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर तक, नीदरलैंड क्रिकेट ने निकाली भारतीय गेंदबाजों के लिए भर्तियां

तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर तक, नीदरलैंड क्रिकेट ने निकाली भारतीय गेंदबाजों के लिए भर्तियां - Netherland Cricket seeks Indian bowlers for Net practice
नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर भारतीय क्रिकेटरों को विश्व कप के लिए अभ्यास शिविर में नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।स्थानीय राज्य संघ मेहमान टीमों को नेट गेंदबाज उपलब्ध कराते रहे हैं। भले ही इसके लिए कोई नियम नहीं है लेकिन यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड हालांकि अलूर में 20 से 24 सितंबर तक लगने वाले पांंच दिवसीय अभ्यास शिविर के लिए एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज, एक दाएं हाथ का तेज गेंदबाज, एक रहस्यमयी स्पिनर और एक बाएं हाथ का स्पिनर चाहता है।

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे स्कॉट एडवर्ड्स के नेतृत्व में नीदरलैंड की टीम अगस्त में तीन दिवसीय अनुकूलन शिविर के लिए बेंगलुरु आई थी लेकिन समझा जाता है कि नीदरलैंड के पास या तो अच्छे नेट गेंदबाज नहीं है या फिर वह उनका खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है।

नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी विश्वकप टीम का नेट गेंदबाज बनने के लिए कुछ शर्तें भी रखी है। उसने कहा है,‘ टीम को ऐसा तेज गेंदबाज चाहिए जो 120 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करता हो जबकि स्पिनर की गति कम से कम 80 किमी प्रति घंटे की होनी चाहिए और वह गेंद को टर्न कराने में सक्षम हो।’’
नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड में गेंदबाजों से ऐसे वीडियो भेजने के लिए कहा है जिसमें उन्होंने कम से कम एक ओवर किया हो।शिविर के दौरान चयनित खिलाड़ियों की यात्रा, ठहरने और भोजन की व्यवस्था रॉयल नीदरलैंड क्रिकेट संघ करेगा। सभी उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए और केवल भारतीय नागरिक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) हालांकि नीदरलैंड को सर्वश्रेष्ठ नेट गेंदबाज मुहैया कराने के लिए तैयार है।केएससीए से जब इस विज्ञापन के बारे में पूछा गया तो उसके एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा,‘‘ वे पहले भी यहां शिविर लगा चुके हैं और उन्होंने दो मैच भी खेले थे। हमने उन्हें तब सारी सुविधाएं मुहैया कराई थी। जब उनकी टीम फिर से आएगी तो हम उनकी मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हम उन्हें मैदान और नेट गेंदबाज जैसी सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं मुहैया कराएंगे। अगर वे किसी तरह की अतिरिक्त सहायता चाहते हैं तो इसके लिए वह स्वतंत्र है।’’ (भाषा)