सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Made a palm of mole on social media for help: Yuvraj Singh
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (19:17 IST)

सोशल मीडिया पर मदद की गुहार को लेकर तिल का ताड़ बना दिया : युवराज सिंह

सोशल मीडिया पर मदद की गुहार को लेकर तिल का ताड़ बना दिया : युवराज सिंह - Made a palm of mole on social media for help: Yuvraj Singh
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की चैरिटी को दान देने का आग्रह करती अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर आलोचना झेल रहे भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह ने बुधवार को कहा कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था और मदद की उनकी गुहार को लेकर तिल का ताड़ बना दिया गया। 
 
युवराज और हरभजन सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अफरीदी के चैरिटी फाउंडेशन की मदद के लिए ट्वीट किया था। दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के मद्देनजर उनके इस ट्वीट की काफी आलोचना हो रही है। 
युवराज ने आज ट्वीट किया, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि जरूरतमंदरों की मदद को लेकर किए गए एक ट्वीट पर इतना हंगामा क्यों बरपा है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता था कि अपने अपने देश में लोगों की मदद करें। मेरा इरादा किसी भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।’ 
 
भारत की विश्व कप 2011 जीत के सूत्रधार युवराज ने कहा, ‘मैं भारतीय हूं और हमेशा रहूंगा। मैं इंसानियत के लिए भी हमेशा खड़ा रहूंगा। जय हिंद।’ अफरीदी ने युवराज और हरभजन दोनों को धन्यवाद दिया था। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 40 लोग मारे जा चुके हैं जबकि पाकिस्तान में 26 लोग मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें
नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बजरंग, ओलंपिक में वरीयता मिलना तय