गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Great goggles Jos Buttler compliments Kumar Sangakkara for his Goggles in ENG vs SL 2024 2nd Test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2024 (15:44 IST)

जोस बटलर हुए कुमार संगकारा की स्टाइल के दीवाने, इंस्टाग्राम पर की तारीफ

जोस बटलर हुए कुमार संगकारा की स्टाइल के दीवाने, इंस्टाग्राम पर की तारीफ - Great goggles Jos Buttler compliments Kumar Sangakkara for his Goggles in ENG vs SL 2024 2nd Test
Jos Buttler Instagram Story about Kumar Sangakkara : इंग्लैंड के टी20 फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर ने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा के स्टाइल की तारीफ की। कुमार संगाकारा इंग्लैंड में चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में स्काई स्पोर्ट्स ब्राडकास्टिंग टीम का हिस्सा हैं। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन संगाकारा एक स्टाइलिश चश्मा पहने हुए दिखे और जोस बटलर ने उनके फोटो की स्टोरी डाल इंस्टाग्राम पर लिखा "Great Goggles"  


(Jos Buttler Instagram Story)

 
कुमार संगाकारा और जोस बटलर दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़े हुए हैं। जोस 2018 से राजस्थान के लिए खेलते आ रहे है, वहीं, कुमार संगाकारा 2021 से टीम के डायरेक्टर (Director of Cricket) हैं। 

 
क्वालीफ़ायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में तीसरे नंबर पर रही, हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए जोस बटलर सहित इंग्लैंड के खिलाड़ी उस से पहले ही स्वदेश लौट गए थे।  


 
श्रीलंका बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच सीरीज 
 
पहला मैच
दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से 24 अगस्त तक मेनचेस्टर में खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने यह मैच 5 विकेटों से जीता। प्लेयर ऑफ थे मैच इंग्लैंड के जेमी स्मिथ (Jamie Smith) रहे जिन्होंने पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में 39 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में कप्तान Dhananjaya de Silva ने 74 और Milan Priyanath Rathnayake ने 72 रन बनाए और दूसरी पारी में कमिंडू मेंडिस (Kamindu Mendis) ने 113 रन बनाए थे। 
 
संगाकारा ने कमिंडू मेंडिस की जमकर की तारीफ        
 दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कमिंडू मेंडिस एक लौते खिलाड़ी थी जो इंग्लैंड के गेंदबाजों का अच्छे से सामना कर पाए, श्रीलंका के 196 के स्कोर पर सिमटने से पहले कमिंडू मेंडिस ने 74 रनों की पारी खेली, उनकी तारीफ़ करते हुए श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा ने अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर लिखा "कामिंडू मेंडिस की बल्लेबाजी के बारे में पसंद करने और प्रशंसा करने लायक बहुत कुछ है।" (So much to like and admire about the batting of Kamindu Mendis)


 
X पर फैन्स ने भी 25 वर्षीय कमिंडू मेंडिस की तारीफ़

ये भी पढ़ें
ICC से जारी टेस्ट फंड से क्रिकेट पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा : ग्रेव