• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rahul Dravid Son Samit Dravid included in the Indian U 19 team for One Day series & 4 day match against Australia
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2024 (12:59 IST)

टीम इंडिया में शामिल हुए राहुल द्रविड़ के बेटे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते आएंगे नजर

टीम इंडिया में शामिल हुए राहुल द्रविड़ के बेटे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते आएंगे नजर - Rahul Dravid Son Samit Dravid included in the Indian U 19 team for One Day series & 4 day match against Australia
Rahul Dravid Son Samit Dravid in Team India : महान भारतीय क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम में पहली बार चुना गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार 31 अगस्त को भारत अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के बीच मल्टी फॉर्मेट के लिए टीम की घोषणा की।

इस सीरीज में तीन 50 ओवर के मैच और दो चार दिवसीय मैच पुडुचेरी और चेन्नई में खेले जाएंगे। एक दिवसीय टीम का नेतृत्व मोहम्मद अमान करेंगे जबकि चार दिवसीय टीम का नेतृत्व मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन करेंगे। यह मैच पुडुचेरी में 21, 23 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। पहला मेच 30 सितंबर से शुरू होगा। वहीं दूसरा मैच 7 अक्टूबर से शुरू होगा।
 
तेज गेंदबाज़ी करने वाले ऑलराउंडर समित द्रविड़ को हाल ही में मैसूर वारियर्स (Mysuru Warriors) के लिए महाराजा टी20 ट्रॉफी  (Maharaja T20 Trophy) में खेलते हुए देखा गया था। हालांकि, 18 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज़ का इस लीग में प्रदर्शन यादगार नहीं रहा और उन्होंने सात पारियों में 11.71 की औसत और 113.88 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 82 रन बनाए।
 
टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर गुलबर्गा मिस्टिक्स (Gulbarga Mystics) के खिलाफ आया जहां उन्होंने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 (24) रन बनाए।
 
 
लेकिन इस साल की शुरुआत में समित ने कूच बिहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और कर्नाटक को इस प्रतियोगिता में पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 18 वर्षीय समित ने आठ मैचों में 362 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उनकी 98 रन की पारी उनकी गुणवत्ता और प्रवाह के लिए उल्लेखनीय थी।
लेकिन इस साल की शुरुआत में समित ने कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) में अच्छा प्रदर्शन किया था और कर्नाटक को इस प्रतियोगिता में पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। समित ने 8 मैचों में 362 रन बनाए थे।  
 
समित ने इन 8 मैचों में 16 विकेट भी लिए थे, लेकिन महाराजा ट्रॉफी में उनकी गेंदबाजी का इस्तेमाल नहीं किया गया। उनकी टीम मैसूर वारियर्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
 
वनडे और फॉर डे मैच का शेड्यूल
 
पहला ODI- पुडुचेरी- 21 सितंबर
दूसरा ODI- पुडुचेरी- 23 सितंबर
तीसरा ODI- पुडुचेरी- 26 सितंबर
पहला फॉर डे मैच- चेन्नई- 30 सितंबर
दूसरा फॉर डे मैच- चेन्नई- 7 अक्टूबर
वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
 
वनडे  सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान.
 
फोर डे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:
सोहम पटवर्धन (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान