गुरुवार, 20 नवंबर 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dont want to be harsh but Suryakumar Kumar has disrespected cricket says Salman Agha
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 29 सितम्बर 2025 (12:53 IST)

सलमान आगा का आरोप, सूर्या कैमरे के सामने बदल जाते हैं, बोले क्रिकेट के लिए खराब मिसाल [VIDEO]

Salman Ali Agha disrespect to game hindi news
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का मानना है कि एशिया कप में पाकिस्तान से खेलते हुए हाथ नहीं मिलाने की भारतीय टीम की नीति खेल के प्रति अपमानजनक थी और क्रिकेटरों को रोलमॉडल मानने वाले युवा प्रशंसकों के सामने खेलभावना की अच्छी मिसाल पेश नहीं करती। भारत ने एशिया कप फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता।
 
पाकिस्तानी कप्तान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ भारत ने टूर्नामेंट में जो किया, वह काफी निराशाजनक है। हाथ नहीं मिलाकर उन्होंने हमारा नहीं, क्रिकेट का अपमान किया है । अच्छी टीमें ऐसा नहीं करती जो उन्होंने किया।’’
 
सलमान ने कहा ,‘‘ हम खुद से ट्रॉफी के साथ फोटो शूट के लिये गए क्योंकि हम अपनी जिम्मेदारी पूरी करना चाहते थे। हम वहां खड़े रहे और अपने पदक लिये। मैं कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहता लेकिन उनका बर्ताव काफी अपमानजनक था।’’


उन्होंने यह भी दावा किया कि सूर्यकुमार का सार्वजनिक तौर पर और निजी तौर पर बर्ताव अलग था।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट शुरू होने से पहले और टूर्नामेंट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में निजी तौर पर उसने मुझसे हाथ मिलाया। इसके बाद रैफरी की सुनवाई के दौरान भी। लेकिन दुनिया और कैमरों के सामने वे हाथ नहीं मिलाते ।’’

सलमान ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि उन्हें जो निर्देश मिले हैं, वे उसी का पालन कर रहे होंगे। लेकिन उसे तय करना होता तो वह मुझसे हाथ मिलाता।’’ ट्रॉफी साथ ले जाने से पहले पुरस्कार वितरण मंच पर खड़े होने के एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को ट्रॉफी इसलिये नहीं दी गई क्योंकि वे पीसीबी प्रमुख से लेना नहीं चाहते थे।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ जो कुछ भी आज हुआ वह पहले के तमाम घटनाक्रम का नतीजा था। एसीसी अध्यक्ष ही विजेता को ट्रॉफी देते हैं। अगर आप उनसे ट्रॉफी लेना नहीं चाहते तो आपको कैसे मिलेगी।’’
भारत में लगे नारे ट्रॉफीचोर फिर से हारे, पाकिस्तान की हुई इज्जत खराब   
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं इन चीजों पर रोक लगनी चाहिये।
 
सलमान ने कहा ,‘‘ मैने पहली बार ऐसा देखा है। टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ, बहुत खराब था। उम्मीद है कि कभी न कभी इस पर रोक लगेगी क्योंकि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पाकिस्तान का कप्तान ही नहीं , क्रिकेट का प्रशंसक भी हूं। अगर भारत या पाकिस्तान में कोई बच्चा क्रिकेट देख रहा है तो हम उन्हें सही संदेश नहीं दे रहे। लोग हमे रोलमॉडल मानते हैं लेकिन अगर हम ऐसे बर्ताव करेंगे तो हम उन्हें प्रेरित नहीं कर रहे। आपको मुझसे नहीं बल्कि इसके लिये जिम्मेदार लोगों (भारत ) से पूछना चाहिये।
 
प्रेस कांफ्रेंस के आखिर में सलमान ने दावा किया कि पाकिस्तानी टीम की पूरी मैच फीस आपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को जायेगी।एशिया कप अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच पहला क्रिकेट मुकाबला था। (भाषा)