गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dean Elgar fights a lone battle and guides Proteas pass Indias score
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (22:07 IST)

टेस्ट बल्लेबाजी के डीन ने जड़ा शतक, दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम आउट

टेस्ट बल्लेबाजी के डीन ने जड़ा शतक, दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम आउट - Dean Elgar fights a lone battle and guides Proteas pass Indias score
SAvsINDडीन एल्गर की नाबाद 140 रनों की शतकीय और डेविड बेडिंघम की 56 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पहले टेस्ट मैच में आज खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 11 रनों की बढ़त बना ली है।

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को सिराज ने चौथे ओवर में एडेन मारक्रम पांच रन को राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पहला झटका दिया। इसके बाद 29वें ओवर में बुमराह ने टोनी डी जोरजी 28 रन को पवेलियन भेज दिया। कीगन पीटरसन दो रन को बुमराह ने बोल्ड किया। डेविड बेडिंघम 56 रन को सिराज ने बोल्ड किया। काइल वेरेन चार रन प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। खराब रोशनी के कारण अंपायर्स ने दूसरे दिन के खेल रोके जाने के समय दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेटपर 256 रन बना लिये है और उसे भारत के खिलाफ 11 रनों की बढ़त मिल गई।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिये। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल की 101 रनों की शतकीय पारी की बदौलत भारत दक्षिण के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले के दूसरे दिन 245 रनों का सम्मानजक स्कोर खड़ा कर सका है।

भारत ने आज कल के आठ विकेट पर 208 रनों के स्कोर आगे खेलना शुरु किया। कोएत्जी ने सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज पांच रन को वेरेन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजकर भारत को नौवां झटका दिया। इसके बाद राहुल ने कोएत्जी की गेंद पर छक्का लगाकर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया।68वें ओवर में बर्गर ने के एल राहुल को 101 रन पर बोल्ड कर भारत की पहली पारी को 245 रनों के स्कोर पर समेट दिया।

इससे पहले कल सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कगिसो रबाडा कहर ने दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय बल्लेबाजों को चैन नहीं लेने दिया। भारत को पहला झटका पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा पांच रन के रूप में लगा। इसके 10वें ओवर में यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। नंद्रे बर्गर की गेंद पर कायेल वेरेयेन ने उनका कैच लपका।

बर्गर का पदार्पण टेस्ट में यह पहला विकेट था। शुभमन गिल आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने 12 गेंद पर दो रन बनाए। भारत को लंच के बाद चौथा झटका लगा। कगिसो रबाडा ने 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को 31 रन पर बोल्ड कर दिया। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन आठ रन पर आउट हुए। उन्हें रबाडा ने एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया। रबाडा ने शार्दुल ठाकुर 24 रन को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया है। 55वें ओवर में जसप्रीत बुमराह एक रन को मार्को ने बोल्ड कर भारत आठवां विकेट गिराया। आज सिराज पांच रन पर नौवें विकेट के रूप मे आउट हुये।दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने पांच विकेट लिये। नांद्रे बर्गर को तीन विकेट मिले तथा मार्को यानसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
AUS vs PAK : थर्ड अंपायर के लिफ्ट में फंसने से रुका मैच