• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Akshar Patel is not worried about compition with Jadeja
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 29 दिसंबर 2015 (16:45 IST)

जडेजा से प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंतित नहीं हैं अक्षर

जडेजा से प्रतिस्पर्धा को लेकर चिंतित नहीं हैं अक्षर - Akshar Patel is not worried about compition with Jadeja
नई दिल्ली। फार्म में चल रहे अक्षर पटेल का मानना है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं और रविंद्र जडेजा के साथ बाएं हाथ के शीर्ष स्पिनर के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा को लेकर कतई चिंतित नहीं है।
 
गुजरात की विजय हजारे ट्रॉफी में पहली खिताबी जीत के नायकों में से एक पटेल ने नौ मैचों में 14.63 की औसत से 19 विकेट लिए।
 
एमएस धोनी के लिए पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में आर अश्विन के साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर जडेजा पर उन्हें तरजीह देना मुश्किल होगा। जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करके टीम में वापसी की है।
 
पटेल ने कहा कि भारत के लिए खेलते समय हमेशा कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी लेकिन इससे खिलाड़ियों के साथ मेरे तालमेल पर असर नहीं पड़ा है। जड्डू भाई (जडेजा) ने भी वापसी की है लिहाजा टीम में बायें हाथ के स्पिनर के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। लेकिन यह चलता है। यह अच्छी बात है कि वह सभी प्रारूपों में लौटे हैं। हम दोनों गुजरात से हैं और एक दूसरे के साथ का मजा लेते हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए चयनकर्ता अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमा रहे हैं और पटेल को दुख है कि वह टी20 टीम में जगह नहीं बना सके।
 
उन्होंने कहा, 'यह निराशाजनक है। टी20 विश्व कप करीब है और ऑस्ट्रेलिया में तीन मैच खेलना अच्छा होता। लेकिन मेरा मानना है कि वनडे या घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने पर मैं टी20 टीम में वापसी कर सकता हूं। अभी टी20 विश्व कप में समय है।' (भाषा)