UGC NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि घोषित, 2 मई से होगी EXAM, आज से करें APPLY
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (NET) मई में आयोजित होगी।
पोखरियाल ने ट्वीट किया- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसरों की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा 2 , 3, 4, 5 ,6, 7, 10, 11, 12, 14, 17 मई 2021 को होगी। अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं।
शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वायत्त संस्था एनटीए ने मंगलवार को परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की। अधिसूचना में कहा गया, एनटीए, जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसरों की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट की अगली परीक्षा 2 , 3, 4, 5 ,6, 7, 10, 11, 12, 14, 17 मई को होगी।
परीक्षा में दो प्रश्न-पत्र होंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) प्रारूप में ही प्रश्न होंगे। आवेदन करने की समय सीमा 2 मार्च है। इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की यूजीसी नेट परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन आज से सबमिट कर पाएंगे।