• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. rbse rajasthan board class 10th result 2020 Declared
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (19:31 IST)

RBSE 10th Result 2020: राजस्थान कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों का ऐलान, छात्राओं ने मारी बाजी

RBSE 10th Result 2020: राजस्थान कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों का ऐलान, छात्राओं ने मारी बाजी - rbse rajasthan board class 10th result 2020 Declared
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।

करीब दो महीने की देरी के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज यहां शिक्षा संकुल सभागार में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया।
 
परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद डोटासरा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं का परीक्षा परिणाम इस बार 80.63 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा परिणाम 0.78 प्रतिशत अधिक रहा है। पिछले वर्ष 10वीं का परीक्षा परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा था।
डोटासरा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 11 लाख 78 हजार 570 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 11 लाख 52 हजार 201 ने परीक्षा दी। परीक्षा में 9 लाख 29 हजार 45 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण में 79.99 छात्र परीक्षार्थी और 81.41 छात्राएं परीक्षार्थी हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते शिक्षा विभाग में शेष रही परीक्षाओं के पेपर विभाग ने करवाने की पहल की। उन्होंने कोरोना से संबंधित गाईड लाईन की पूर्ण पालना करते हुए बोर्ड की शेष रहे पेपर की परीक्षाएं करवाने और एक माह की रिकॉर्ड अवधि में पूर्ण पारदर्षिता से परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए टीम एमजूकेशन, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जारोली तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी सराहना की।