• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. DU की पहली कट ऑफ आज होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (11:58 IST)

DU की पहली कट ऑफ आज होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

delhi university | DU की पहली कट ऑफ आज होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू 1 अक्टूबर, 2021 को फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट 2021 जारी करेगा। यूजी कोर्सेज के लिए कट-ऑफ लिस्ट तीन स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए जारी की जाएगी। सभी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज अपनी संबंधित कट-ऑफ लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर भी जारी करेंगे। 4 अक्टूबर से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी और 6 अक्टूबर को समाप्त होगी। पहली कट-ऑफ के खिलाफ कॉलेजों को 7 अक्टूबर, 2021 तक एडमिशन की मंजूरी पूरी करनी होगी।

 
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर और तीसरी कट-ऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर, 2021 को जारी की जाएगी। इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी 25 अक्टूबर 2021 को एक विशेष कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा। चौथी कट-ऑफ लिस्ट 30 अक्टूबर और 5वीं लिस्ट 8 नवंबर 2021 को जारी की जाएगी। साथ ही विशेष कट-ऑफ रिक्त सीटों के लिए 13 नवंबर 2021 को जारी की जाएगी। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
बुलंदशहर: दलित छात्रा की सड़क से खींचकर हत्या, गांव की बच्चियां पुलिस से ले रही हैं मोर्चा, हत्यारे की गिरफ्तारी तक नहीं होगा अंतिम संस्कार