• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 4 मार्च 2013 (16:23 IST)

ऋणदाताओं से एचपीएल का विवाद बरकरार

ऋणदाता
GOV
कोलकाता। हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) और ऋणदाताओं के कंसोर्टियम के बीच गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि ऋणदाताओं द्वारा मांगी गई मार्जिन राशि पर प्रवर्तकों ने अभी तक कोई हामी नहीं भरी है।

एचपीएल के एक सूत्र ने बताया कि हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स और ऋणदाताओं के बीच गतिरोध बना हुआ है, क्योंकि प्रवर्तकों ने अभी तक मार्जिन मनी की मांग पर टिप्पणी नहीं की है। एक हजार करोड़ रुपए के मियादी ऋण को जारी करने के लिए यह मार्जिन मनी मांगी गई है।

उन्होंने कहा कि एचपीएल ने 1,000 करोड़ रुपए का ऋण मांगा है और ऋणदाता दोनों प्रवर्तकों पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी) व टीसीजी से 200 करोड़ रुपए की मार्जिन राशि की मांग पर अड़े हैं।

इससे पहले राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार (डब्ल्यूबीआईडीसी की प्रवर्तक) 100 करोड़ रुपए का बंदोबस्त करने में लगी है, जबकि टीसीजी ने इतनी ही राशि उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता जाहिर की है। (भाषा)