मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Xiaomi MI TV
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (22:48 IST)

शाओमी ने लांच किया एमआई टीवी का नया रेंज

शाओमी ने लांच किया एमआई टीवी का नया रेंज - Xiaomi MI TV
बेंगलुरु। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने गुरुवार को एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी प्रो सीरीज और ईको सिस्टम उत्पादों का नया रेंज लांच किया।
 
उसने एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी प्रो सीरीज के तीन नए संस्करण एमआई एलईडी टी 4प्रो(55 इंच) कीमत 49,000 रुपए, एमआईएलईडी टी 4ए प्रो (49 इंच) कीमत 29,999 रुपए और एमआई एलईडी 4सी प्रो(32 इंच) कीमत 14,999 रुपए लांच किए। ये सभी एमआई टीवी एंड्राएड 8.1ओरियो पर आधारित पैचवॉल के रिफाइन वर्जन को सपोर्ट करते हैं।
 
एमआईएलईडी प्रो का 49 इंच और 32 इंच का टीवी नौ अक्टूबर रात नौ बजे से अमेजन डॉट इन और एमआई डॉटा कॉम पर उपलब्ध होगा जबकि 55 इंच का टीवी 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर मिलेगा।
 
कंपनी ने इसके साथ ही ईको सिस्टम और लाइफ स्टाइल उत्पादों की नई रेंज भी लांच की है। उसने इस श्रेणी में एमआई बैंड 3 (कीमत 1,999 रुपए), एमआई एयर प्यूरीफायर 2एस (कीमत 8,999 रुपए), एमआई होम सिक्योरिटी कैमरा 360 डिग्री (कीमत 2,699 रुपए) और एमआई लगेज (20/24 कीमत क्रमश: 2,999 रुपए और 4,299 रुपए) लांच किया है। एमआई बैंड 3 अमेजन और एमआई की वेबसाइट पर 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दिल दहला देने वाली खबर...मुर्दाघर नहीं होने पर बीच सड़क पर हुआ पोस्टमॉर्टम