गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. vistara flash sale
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (21:50 IST)

विस्तारा की फ्लैश सेल, अब 999 में करो हवाई सफर

vistara flash sale
नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने बुधवार को 24 घंटे के फ्लैश सेल की घोषणा की है।
 
यह सेल आज रात 12.01 बजे से बुधवार रात 11.59 तक (दोनों तारीख 19 सितम्बर) के लिए है जिसमें 27 सितम्बर से 10 अप्रैल 2019 तक की यात्रा के टिकट बुक कराए जा सकेंगे। इसमें इकोनॉमी लाइफ श्रेणी के लिए न्यूनतम किराया 999 रुपए बागडोगरा-गुवाहाटी मार्ग पर रखा गया है।
 
कंपनी का दावा है कि इस सेल से यात्रियों को आम दिनों के मुकाबले 75 प्रतिशत तक सस्ते टिकट उपलब्ध होंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी का बड़ा चुनावी दांव, सरकार बनी तो देंगे ये तोहफा